ए.डी.ए अध्यक्ष हेड़ा का एक वर्ष का कार्यकाल हुआ पूरा, बेहतरीन काम में साथ बनाए बड़े प्रोजेक्ट

अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि वर्ष 2017 में अजमेर शहर, किशनगढ़ एवं पुष्कर सहित जिला विकास के पथ पर अग्रसर...

अजमेर। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि वर्ष 2017 में अजमेर शहर, किशनगढ़ एवं पुष्कर सहित जिला विकास के पथ पर अग्रसर होगा। अजमेर में यातायात समस्या के निराकरण के लिए कचहरी रोड़ से पालबीसला होते हुए श्रीनगर रोड तक वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जाएगा। जयपुर रोड पर अशोक उद्यान के पास महर्षि दयानन्द सरस्वती का राष्ट्रीय स्तर का स्मारक भी तैयार कराया जाएगा।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष हेड़ा के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, जिला कलक्टर एवं एडीए आयुक्त गौरव गोयल, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक दीनबंधु चौधरी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, अरविंद यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

इस अवसर पर हेड़ा ने कहा कि अजमेर शहर को यातायात की परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए पालबीसला वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। महर्षि दयानन्द सरस्वती की निर्वाण स्थली अजमेर में शहर के लोगों एवं पर्यटकों को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से अवगत कराने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का स्मारक अशोक उद्यान के पास बनवाया जाएगा।

शहर में प्रवेश के मुख्य मार्ग जयपुर रोड से बस स्टैण्ड एवं सावित्री चौराहा से जनाना अस्पताल के मार्गों को सिक्स लैन रोड में परिवर्तित किया जाएगा। इसी तरह अजमेर से पुष्कर टनल का कार्य भी इसी वर्ष शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने पिछले एक वर्ष में शहर को महाराणा प्रताप स्मारक, लैजर शो, सीवरेज ट्रीटमेंन्ट प्लान्ट, नयी चैपाटी, कपड़ा बैंक, रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण, नाका मदार रेलवे ओवर ब्रिज, ब्यावर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, पंचशील ई ब्लाॅक योजना, 10 बस शैल्टर, यूनीपोल एवं 3 एलईडी स्क्रीन आदि की सौगात दी है। पुष्कर में खेल मैदान के लिए प्राधिकरण द्वारा 50 लाख, रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के लिए एक करोड़ एवं किशनगढ़ में सड़क निर्माण के लिए लाखों रूपए की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि पत्रकार काॅलोनी योजना के तहत अब तक आवंटन से शेष रहे पत्रकारों को भी जल्द ही भूखण्ड दिए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अजमेर राजस्थान का एक मात्र शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, अमृत एवं प्रसाद योजना के तहत कार्य चल रहे है। शहर को सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में बीएसयूपी योजना के लाभार्थियों तथा पंचशील ई ब्लाॅक योजना के आवंटियों को पट्टा वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1156010386023187613

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments

item