नए मतदाताओं को मिलेंगे रंगीन वोटर आईडी कार्ड

color voter ID card, Voter ID card, Election Commission of India, रंगीन वोटर आईडी कार्ड
जयपुर। वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे, हटाने और संशोधन करने के लिए आज से विशेष पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है, जिसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादलों पर भी रोक लग गई है। 11 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर और बीएलओ के तबादले नहीं हो सकेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोविंद शर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन किया जा रहा है। इसके बाद वोटर लिस्ट पर 14 अक्टूबर तक दावे और आपत्तियां ली जाएगी। 16 नवंबर तक आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा।

20 सितंबर और 4 अक्टूबर को हर पोलिंग बूथ पर विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें वोटर लिस्ट में नाम जोडऩे, हटाने या संशोधन के लिए आवेदन दिया जा सकेगा। 11 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन होगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस समय 4 करोड़ 34 लाख 87 हजार 608 वोटर हैं। इस बार बनने वाले नए वोटर्स को रंगीन वोटर आईडी दिए जाएंगे, पुराने वोटर आईडी को रंगीन वोटर आईडी में बदलवाने के लिए 25 रुपए फीस देनी होगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 414881519945842239
item