यातायात नियमों का पालन करना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी : जीनगर
तीसरे दिन बनाए 21 चालान,1 गिरफ्तार बालोतरा। हम अपने स्वयं की जागरूकता अपनाकर सडक़ के सुरक्षा नियमों...
बालोतरा। हम अपने स्वयं की जागरूकता अपनाकर सडक़ के सुरक्षा नियमों का पालन करने से हमारा बचाव संभव है। यातायात नियमों का पालन करना आम व्यक्ति की नैतिक जवाबदारी है। ये विचार पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर ने 25 वें सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत राजस्थान युवा वैश्य महासम्मेलन द्वारा प्रथम रेल्वे क्रासिंग पर आयोजित जन जागरूकता अभियान में व्यक्त किए।
वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाते हुए। फोटो भगाराम पंवार।
उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय फोन पर बात नहीं करें,वाहन के कागजात साथ रखें एवं वाहन पर क्षमता से ज्यादा सवारियां नहीं बिठाने जैसी कई सावधानियों से दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश भंसाली ने कहा कि सडक़ हादसों को कम करने के लिए विद्यार्थी जीवन में हीं विद्यार्थियों को शिविरों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए जिससे भविष्य में वे एक जागरूक नागरिक की तरह अपना फर्ज समझते हुए सडक़ के नियमों का पालन कर सकें। इस अवसर पर महासम्मेलन के कार्यकर्ताओं व पुलिस उप अधिक्षक अमृत जीनगर,यातायात प्रभारी हनुमानाराम ने भी वाहन चालकों यातायात नियमों की जानकारी दी और वाहनों पर रिफ्लेक्टर,पेंपलेट वितरण कर सडक़ सुरक्षा की पालना के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री कैलाश माहेश्वरी,भरत मोदी,मितेश लुंकड़,हिरालाल गोयल,चंद्रप्रकाश राठी,शिव कुमार ढ़ेलडिया,बंटु कुमार,जिला प्रवक्ता पूर्ण प्रकाश गुप्ता,कमलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
तीसरे दिन बनाए 21 चालान,1 गिरफ्तार
यातायात प्रभारी हनुमानाराम प्रजापत ने बताया कि सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत तीसरे दिन 21 चालान बनाए गए। इन कार्रवाई के दौरान कारों में बिना सीट बैल्ट,लाईसेंस,बाईक चालते वक्त फोन पर बात करना आदि शामिल है। कार्रवाई के दौरान शराब पीते वाहन चलाते हुए पाए जाने पर हस्ताराम पुत्र उमराराम जाति नट निवासी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया।