सीवरेज ठेकेदार की लापारवाहीं से 10 दिन से चौराहे पर आवागमन बंद
बालोतरा। गांधीपुरा इलाके में चल रहे सीवरेज कार्य की धीमी गती से मौहल्लेवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांधीपुरा इलाकें में...
गांधीपुरा में चौराहे पर पड़ा मलबा। फोटो भगाराम पंवार।
गांधीपुरा के माली समाज भवन के पास चौराहे पर पिछले 15 दिनों से सीवरेज के लिए बड़े-बड़े गड्डे खोदे गए थे लेकिन काम पूरा होने के बावजूद भी उन गड्डो को नहीं भरा गया है। सीवरेज कार्य के चलते ठेकेदार की और से पूरी सडक़ पर रेत व मलबा बिखेर दिया है जिससे राहगिरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। मौहल्लेवासी पारस पंवार,मोहन पंवार,आसुराम माली,गिरधारी सोलंकी,जितेंद्र माली,सुरज माली,रणजीत पंवार,वासुदेव,रोहित सहित मौहल्लेवासियों ने सीवरेज ठेकेदार को पाबंद कर मलबा हटाकर आम रास्ते को सुचारू करवाने की मांग की हैं।