वार्ड प्रत्याशी के फार्म की एवज में भाजपा मंडल ने की डेढ़ लाख की उगाही
प्रदेश से डांट पड़ने पर आवेदकों को लौटाए वापस ब्यावर (हेमन्त साहू)। प्रदेश मे होने वाले निकाय चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रमुख राजनीतिक दल...
प्रदेश से डांट पड़ने पर आवेदकों को लौटाए वापस
ब्यावर (हेमन्त साहू)। प्रदेश मे होने वाले निकाय चुनाव को लेकर एक ओर जहां प्रमुख राजनीतिक दलों से टिकट चाहने वाले लोग आवेदन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अजमेर जिले के ब्यावर शहर में आवेदन के लिए भरे जाने वाले फार्म के लिए भी पैसे वसूले जा रहे हैं। वार्ड प्रत्याशी का आवेदन करने वाले आवेदकों से प्रति फार्म एक हजार रुपए लिए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी मिलने पर प्रदेश से मिली डांट के बाद आवेदकों का रुपए वापस लौटाए गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों को गुरुवार के दिन ब्यावर के मुरारका भवन मे मंडल अध्यक्ष चैनसुख हेडा एवं मंडल पदाधिकारियों ने 1 हजार रुपए प्रति फार्म के हिसाब से रुपए वसूलकर देकर फार्म दिए, जबकि इस फार्म पर ना कोई राशि लिखी हुई थी और ना ही एक हजार रुपए की रसीद दी गई।
इस मामले में पूछे जाने पर मंडल अध्यक्ष हेडा बताया कि इससे पूर्व भी हुए दो निकाय चुनावों मे पूर्व मंडल ने राशि लेकर फार्म दिये थे, जिनकी भी कोई रसीद नहीं दी गई थी। उस रकम को संगठन कोष मे जमा किया गया था।
बुधवार को पहले दिन 167 भाजपाईयों से प्रत्येक फार्म 1 हजार एवं एससी वर्ग से 500 रुपये लेकर फार्म दिया गया, जिससे करीब डेढ़ लाख की राशि प्राप्त हुई। भाजपा प्रदेश पदाधिकारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष के आदेशानुसार आवेदन करने वालों को बुलाकर वापस राशि सौंप दी गई है।