इन्डौर स्टेडियम में भाजपा की बैठक आयोजित

अजमेर।सोमवार को इन्डौर स्टेडियम में भाजपा की बैठक आयोजित की गई । भाजपा के अजमेर जिला मिडिया संयोजक अनीष मोयल ने बताया कि बैठक में नगर निग...

अजमेर।सोमवार को इन्डौर स्टेडियम में भाजपा की बैठक आयोजित की गई । भाजपा के अजमेर जिला मिडिया संयोजक अनीष मोयल ने बताया कि बैठक में नगर निगम अजमेर के महापौर धमेन्द्र गहलोत ने पाषदों को सम्बोधित करते हुए आयोजना समिति के चुनाव की विस्तृत जानकारी दी व पूर्व सदस्य जे.के. शर्मा ने आयोजना समिति का महत्व व जिला परिषद् में होने वाली समिति की बैठक मे लिये जाने वाले बजट व निर्णय आदि के बारे मे जानकारी दी।

उसके पश्चात महापौर धमेन्द्र गहलोत ने सभी सदस्यों को लोकतांत्रिक प्रकिया का हवाला देते हुए सदस्य का चुनाव लड़ने वाले पार्षद को अपना नाम रखने को कहा गया ततपश्चात सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की वार्ड 44 की पार्षद संतोष मोर्य व वार्ड 57 के पार्षद दिपेन्द्र ललवानी नगर निगम अजमेर की और से आयोजना समिति के सदस्य का चुनाव लडेंगे।

 बैठक में अरविन्द यादव, धमेन्द्र गहलोत, सम्पत साखँला, जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, भागीरथ जोशी, ज्ञान सारस्वत, जे.के. शर्मा, अनीष मोयल, महेन्द्र जादम, राजेन्द्र सिंह राठौड, संतोष मोर्य, प्रकाष मेहरा, मोहन लालवानी, पिंकी गुर्जर, वन्दना नरवाल, बीना टांक, रेखा शर्मा, कुन्दन वैष्णव, दुर्गा प्रसाद शर्मा, भवानी सिंह, चन्दे्रष साँखला, धमेन्द्र शर्मा, विरेन्द्र वालिया, महेन्द्र जैन मित्तल, राजू साहू आदि उपस्थित रहें
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7986623043161751783
item