लाइव डिबेट के दौरान चले चांटे : मान गए, सचमुच "हौसला है"

Slaps during Live Debat on IBN7, fight amid IBN7 debat show, Deepa Sharma, IBN7, Om ji, Y Rakhi, लाइव डिबेट के दौरान वाले चांटे, आईबीएन7
देशभर के तमाम खबरिया चैनलों पर होने वाली लाइव डिबेट शो के दौरान डिबेट में आने वाले मेहमानों को आपस में बहस करते हुए और उलझते हुए तो आपने जरूर देखा ही होगा, लेकिन अब यही बहस और तकरार का दौर एक कदम और आगे बढ़ गया है। इसका जीता-जागता उदाहरण आज IBN7 पर हो रही बहस के दौरान देखने को मिल गया है, जिसमें लाइव डिबेट के दौरान राधे माँ को लेकर चली बहस इस कदर बढ़ गई कि शो में आये मेहमानों में से एक महिला और एक पुरुष न सिर्फ आपस में भिड़ गए, बल्कि दोनों के बीच चांटों का दौर भी चल पड़ा। IBN7 चैनल पर हुए इस तमाम वाकिये को देखने के बाद लगने लगा है कि सचमुच देश तरक्की कर रहा है। क्योंकि डिबेट शो के दौरान मेहमानों की आपसी बहस और तकरार का अब एक कदम आगे जो बढ़ गई है। वहीँ दूसरी ओर लाइव डिबेट के दौरान चले चांटों के दौर को देखते हुए लगता है कि IBN7 की टैगलाइन "हौसला है" भी आज जैसे सचमुच चरितार्थ हो गई हो।

दरअसल IBN7 पर आज शाम 5 बजे के शो में हुई बहस के दौरान शो में बुलाए गए मेहमानों में शामिल एक महिला ज्योतिषचार्य वाई राखी, हिन्दु महासभा के धर्मगुरु ओमजी और अन्य एक महिला धर्मगुरु दीपा शर्मा के बीच राधे माँ को लेकर बातचीत इतनी बढ़ गई कि शुरू होने के कुछ समय बाद दोनों धर्मगुरुओं के बीच निजी टिप्पणियां शुरू हो गई और कुछ ही देर में दीपा शर्मा इतना अधिक तैश में आ गई कि अपनी जगह से उठकर, ओमजी के पास पहुंच गई और उनका कन्धा थपथपाकर हुए चेतावनी देते हुए थप्पड़ भी रसीद कर दी। बस फिर क्या था ओमजी भी शुरू हो गए और महिला धर्मगुरु को जड़ दिया चांटा। इसके बाद दोनों के बीच कुछ चांटों और हाथापाई का दौर चल पड़ा। ये सब होता देख सो में तुरंत ब्रेक लिया गया और कुछ ही देर बाद शो को बंद करना पड़ा।

सारा मामला खत्म होने के बाद शुरू हुआ चैनल की ओर से इस घटना की निंदा का दौर या फिर कहा जा सकता है कि TRP बढ़ाने का दौर जो देर रात तक जारी रहा और इस दरमियान घटना को बार-बार दिखाते हुए चैनल की ओर से निंदा की गई, जिसमे कई लोगों, धर्मगुरुओं और पत्रकारों का पक्ष भी रखा गया। सभी ने कहा कि बहस देशभर में होने वाली किसी महत्वपूर्ण घटना को लेकर की जाने वाली बहस में बुलाए जाने वाले मेहमानों को सिर्फ मुद्दे की बात करनी चाहिए, लेकिन वे आपसी टिप्पणियाँ करना शुरू कर देते हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं होती है। सभी ने कहा कि मेहमानों को शो के दौरान अपनी और चैनल की मर्यादा का ध्यान रखते हुए मर्यादित व्यवहार करना चाहिए।

यहां सवाल ये उठता है कि आखिर किसी मुद्दे पर बहस की दरकार ही क्यों पड़ रही है, जबकि देश में होने वाली किसी महत्वपूर्ण घटना का सरोकार तमाम देशवासियों से होता है और किसी भी चैनल की बहस में महज तीन-चार मेहमान और एक-दो एंकर ही शामिल होते हैं। फिर भी, चलिए मान लेते हैं कि किसी घटना के बारे में आपसी विचारों से देश के लोगों को अवगत कराने के लिए इस तरह की बहस करवाई जाती है, लेकिन बहस में बुलाए जाने वाले मेहमानों को पहले से उनकी और चैनल की मर्यादा के बारे में बताते हुए क्यों न मर्यादित व्यवहार करने के लिए कहा जाए।

IBN पर हुए इस वाकिये में सबसे अहम बात ये है कि शो के दौरान महिला धर्मगुरु दीपा शर्मा अपनी जगह से उठकर दूसरे धर्मगुरु ओमजी तक पहुंची इस बीच लगने वाले समय में उसे किसी के द्वारा रोका-टोका क्यों नहीं गया। जबकि दीपा शर्मा ने अपनी जगह से उठने के बाद अपने कॉलर माइक को हटाया, इसके बाद चप्पल पहनी और फिर ओमजी तक पहुंची थी।

बहरहाल, इस घटना ने कई तरह की बातें और सवालों को जन्म दिया है और देश का चौथा स्तम्भ कहलाने वाली मीडिया को भी यह सोचने-विचारने के लिए मजबूर कर दिया है कि क्या इस तरह की बहस की जानी चाहिए और अगर की जानी चाहिए तो फिर उस बहस में किस तरह के मेहमानों को बुलाया जाना चाहिए, जिससे यह निर्धारित हो कि बहस में ना सिर्फ मेहमानों, चैनलों और मीडिया-जगत की मर्यादा बने रहे, बल्कि देश का सम्मान भी कायम रह सके।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 2092170075331844397
item