पार्षद ज्ञान सारस्वत की और से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शिविर आयोजित

अजमेर। रविवार को वार्ड सं-3 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी एस वी वाई) का निःशुल्क शिविर पार्षद ज्ञान सारस्वत की ओर से आयोजित किय...

अजमेर। रविवार को वार्ड सं-3 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पी एस वी वाई) का निःशुल्क शिविर पार्षद ज्ञान सारस्वत की ओर से आयोजित किया गया। शिविर में 18 वर्ष से 70 वर्ष आयु के वार्ड वासीयों का बीमा किया गया।

शिविर में बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया आदि बैंक के खाता धारको का बीमा किया गया । बीमा की राशि 12/- प्रति खाता धारक पार्षद ज्ञान सारस्वत एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा जमा कराइ गई । शिविर का उदघाटन माँ सरस्वती के चित्र की पूजा करके  शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा किया गया । शिविर सहित वार्ड में एक हजार से अधिक खाता धारको का बीमा किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6693061235287760569
item