सरकार ने एटीएम और बैंक से रुपए निकलवाने की लिमिट में किया इजाफा

New Notes, 500 rupees New Notes, 2000 rupees Note, Government, Raised bank and ATM withdrawal limit, ATM Withdrawal Limit
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र द्वारा 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को विमुद्रीकरण किए जाने के बाद एटीएम से रुपए की ​निकासी 2000 रुपए प्रतिकार्ड एवं प्रतिदिन की सीमा पर बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद अब आप अपने खाते में से 2,500 रुपए प्रतिदिन प्रतिकार्ड निकलवा सकते हैं।

वित्त मंत्रालय ने कहा, "बैंकों को एटीएम से प्रतिदिन निकासी की सीमा बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का निर्देश दिया गया है।" पुराने अमान्य नोट बदलकर नए नोट लेने की सीमा 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दी गई है, जबकि प्रति सप्ताह अधिकतम निकासी की सीमा 20,000 रुपये से बढ़ाकर 24,000 रुपये कर दी गई है। बैंक से प्रतिदिन 10,000 रुपये निकासी की सीमा को हटा दिया गया है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Headlines 2610420277777171318
item