हैदराबाद में जेएनयूएस अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर चला जूता

Kanhaiya Kumar, Hyderabad, JNU, Jawahal Lal Nehru University, kanhaiya kumar in Hyderabad, हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, जेएनयू, कन्हैया कुमार
हैदराबाद। हैदराबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित एक सेमिनार के दौरान जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर एक शख्स ने जूता फेंक कर हमला कर दिया। हालांकि जूता कन्हैया को नहीं लगा और मंच के ठीक पास में जाकर गिरा। इस दौरान कन्हैया भाषण दे रहे थे। चप्पल फेंकते समय आरोपी व्यक्ति भारत माता की जय के नारे लगा रहा था।

गौरतलब है कि बुधवार से ही कन्हैया हैदराबाद में हैं। हैदराबाद युनिवर्सिटी में आत्महत्या करने वाले छात्र रोहित वेमुला की धरने पर बैठी मां से भी कन्हैया ने मुलाकात की थी। संवैधानिक अधिकार विषय पर आयोजित इस सेमिनार में कन्हैया ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है।

रोहित वेमुला की खुदकुशी के मुद्दे पर प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए आए कन्हैया को बुधवार को विवि में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। दो दिन पहले कुलपति अप्पा राव पोडिले के फिर से पदभार संभालने के मुद्दे पर हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंसा हुई थी। लेकिन गुरुवार को माहौल शांतिपूर्ण रहा। 22 मार्च को कुलपति आवास में छात्रों की ओर से की गई तोड़फोड़ के विरोध में हड़ताल कर रहे विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षण कर्मी भी काम पर लौट आए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुदरैया विघनम केंद्र में कन्हैया छात्रों को संबोधि‍त कर रहे थे, तभी समारोह में दो लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कन्हैया कुमार की तरफ चप्पल फेंकने की कोशिश की। हालांकि उन्हें तत्काल वहां मौजूद लोगों ने पकड़ लिया, जिसके कारण वे चप्पल फेंकने में कामयाब नहीं हो सके।

उल्लेखनीय है कि कन्हैया पर देशद्रोह का आरोप है और फिलहाल वह जमानत पर रिहा है। बुधवार को हैदराबाद पहुंचे कन्हैया कुमार ने रोहित वेमुला के परिजनों से मुलाकात की। इससे पूर्व वे मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी से मिले, जहां राहुल से कन्हैया की बातचीत घंटों हुई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4699617860944179464
item