आखिर कब निकलेगा हमारी बेरोजगारी की समस्या का हल
आपको प्रशासन किसी रैली अथवा धरने-प्रदर्शन की परमिशन नहीं मिल रही है, फिर आप अपने आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाएंगे?
- हम लोग परमिशन के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई भी परमिशन नहीं मिली है। हम तो इस प्रयास में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह से मैनेजमेंट और मजदूरों के बीच सुलह हो जाए। क्योंकि साढ़े तीन हजार से चार हजार लोग इस समय बेरोजगारी की स्थिति में है। इसलिए हम चाहते हैं कि बातचीत के जरिए कोई समाधान निकाला जाए।
अगर आप सुलह के लिए तैयार हैं तो फिर कोई समाधान क्यों नहीं निकल पा रहा है?
- हमारे सभी मजदूर साथी बेरोजगारी की स्थिति से परेशान होने लगे हैं और उस पर भी नए-नए मुकदमे लगाए जाने से परेशानियां और बढ़ती जा रही है। इसलिए हमारा प्रयास है कि शांतिपूर्वक तरीके से कम से कम बातचीत तो शुरू हो।
कंपनी चाहती है कि आप दूसरे यूनियन के लोगों को अपने साथ शामिल न करें। तो फिर आप इसके लिए तैयार क्यों नहीं हो रहे हैं?
- हमने लेबर डिपार्टमेंट और डीसी साहब से मिलकर भी कंपनी मैनेजमेंट से बातचीत का प्रयास किया था, लेकिन मैनेजमेंट की ओर से कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है और कंपनी बात करने के लिए भी राजी नहीं है। यदि कंपनी को हमसे किसी भी तरह की कोई समस्या है तो कम से हमें बताए तो सही, ताकि उसका कोई समाधान निकाला जा सके।
दूसरी यूनियन वाले आपकी किस प्रकार से मदद कर रहे हैं?
- हमें पुलिस एवं प्रशासन से किसी भी तरह से कोई मदद नहीं मिल रही है और लगातार हमें दबाया जा रहा है। हमारे साथ अपनाई जा रही इस दमनात्मक कार्रवाई को देखते हुए ही अन्य मजदूर यूनियनें हमारे साथ है, जो हमें स्थिति के अनुसार उचित मार्गदर्शन देती है। लेकिन उनकी दिए हुए मार्गदर्शन पर कोई भी फैसला लेने का काम सिर्फ हमारी यूनियन बॉडी मेंबर ही करते हैं।
आपके आंदोलन को एक महीने से ज्यादा समय बीत चूका है, इस दौरान वे अपना और अपने परिवार का खर्च कैसे चला रहे हैं?
- सभी मजदूर जो इस समय बेरोजगार होकर बैठे हैं, वे सब अपने स्तर पर ही खर्चा चला रहे हैं। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मजदूर साथियों के द्वारा आर्थिक मदद भी की जा रही है। लेकिन ये ज्यादा समय तक संभव नहीं है, इसलिए हम चाहते है कि जल्द ही कोई समाधान निकले।
अब आगे आपका क्या कदम होगा?
- हम अभी तक भी प्रशासन से मदद का इन्तजार कर रहे हैं और साथ ही हमें रैली या प्रदर्शन की इजाजत दिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन हमें इजाजत नहीं मिलती है तो फिर हमें बिना परमिशन के रैली निकालकर गिरफ्तारियां देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। असल में कंपनी की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने की वजह से कोई हल नहीं निकल पा रहा है।