आखिर कब निकलेगा हमारी बेरोजगारी की समस्या का हल

Honda Moters India, Honda motercycle scooter, Workers Union, Tapukara, Bhiwari, Alwar, भिवाड़ी, टपूकड़ा, होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड
जयपुर। भिवाड़ी के नजदीक टपूकड़ा स्थित होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया लिमिटेड के प्लांट में पिछले काफी दिनों से कम्पनी मैनेजमेंट एवं मजदूरों के बीच चल रही कशमकश का अभी तक कोई हल निकलता नजर नहीं आ रहा है। आलम ये है कि न तो मजदूर अपनी मांगों से पीछे हैट रहे हैं और न ही कंपनी मैनेजमेंट मजदूरों की मांगें मानने के लिए तैयार हो रहा है। इस मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने मजदूरों की यूनियन के अध्यक्ष नरेश मेहता से बातचीत की और स्थिति को करीब से जानने का प्रयास किया। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश ....

आपको प्रशासन किसी रैली अथवा धरने-प्रदर्शन की परमिशन नहीं मिल रही है, फिर आप अपने आंदोलन को कैसे आगे बढ़ाएंगे?
- हम लोग परमिशन के लिए इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक हमें कोई भी परमिशन नहीं मिली है। हम तो इस प्रयास में लगे हुए हैं कि किसी भी तरह से मैनेजमेंट और मजदूरों के बीच सुलह हो जाए। क्योंकि साढ़े तीन हजार से चार हजार लोग इस समय बेरोजगारी की स्थिति में है। इसलिए हम चाहते हैं कि बातचीत के जरिए कोई समाधान निकाला जाए।

Honda Plant Tapukara, Bhiwari, Alwar, Honda Workers, naresh mehta
अगर आप सुलह के लिए तैयार हैं तो फिर कोई समाधान क्यों नहीं निकल पा रहा है?
- हमारे सभी मजदूर साथी बेरोजगारी की स्थिति से परेशान होने लगे हैं और उस पर भी नए-नए मुकदमे लगाए जाने से परेशानियां और बढ़ती जा रही है। इसलिए हमारा प्रयास है कि शांतिपूर्वक तरीके से कम से कम बातचीत तो शुरू हो।

कंपनी चाहती है कि आप दूसरे यूनियन के लोगों को अपने साथ शामिल न करें। तो फिर आप इसके लिए तैयार क्यों नहीं हो रहे हैं?
- हमने लेबर डिपार्टमेंट और डीसी साहब से मिलकर भी कंपनी मैनेजमेंट से बातचीत का प्रयास किया था, लेकिन मैनेजमेंट की ओर से कोई दिलचस्पी नजर नहीं आ रही है और कंपनी बात करने के लिए भी राजी नहीं है। यदि कंपनी को हमसे किसी भी तरह की कोई समस्या है तो कम से हमें बताए तो सही, ताकि उसका कोई समाधान निकाला जा सके।

दूसरी यूनियन वाले आपकी किस प्रकार से मदद कर रहे हैं?
- हमें पुलिस एवं प्रशासन से किसी भी तरह से कोई मदद नहीं मिल रही है और लगातार हमें दबाया जा रहा है। हमारे साथ अपनाई जा रही इस दमनात्मक कार्रवाई को देखते हुए ही अन्य मजदूर यूनियनें हमारे साथ है, जो हमें स्थिति के अनुसार उचित मार्गदर्शन देती है। लेकिन उनकी दिए हुए मार्गदर्शन पर कोई भी फैसला लेने का काम सिर्फ हमारी यूनियन बॉडी मेंबर ही करते हैं।

आपके आंदोलन को एक महीने से ज्यादा समय बीत चूका है, इस दौरान वे अपना और अपने परिवार का खर्च कैसे चला रहे हैं?
- सभी मजदूर जो इस समय बेरोजगार होकर बैठे हैं, वे सब अपने स्तर पर ही खर्चा चला रहे हैं।  इसके अतिरिक्त कुछ अन्य मजदूर साथियों के द्वारा आर्थिक मदद भी की जा रही है। लेकिन ये ज्यादा समय तक संभव नहीं है, इसलिए हम चाहते है कि जल्द ही कोई समाधान निकले।

अब आगे आपका क्या कदम होगा?
- हम अभी तक भी प्रशासन से मदद का इन्तजार कर रहे हैं और साथ ही हमें रैली या प्रदर्शन की इजाजत दिए जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन हमें इजाजत नहीं मिलती है तो फिर हमें बिना परमिशन के रैली निकालकर गिरफ्तारियां देने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। असल में कंपनी की ओर से सकारात्मक पहल नहीं किए जाने की वजह से कोई हल नहीं निकल पा रहा है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

आसाराम की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई गई

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम बापू को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ कोर्ट ने आसाराम की न्‍यायिक हिरासत 14 दिनों तक बढ़ा दी है। अब आसाराम को 11 अक्टूबर ...

आसाराम की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोपी आसाराम बापू को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आसाराम की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है। आसाराम करीब एक महीने से जेल में हैं। जोधपुर की जेल में बंद न...

आसाराम मामले की अहम किरदार शिल्पी की संचिता गुप्ता से शिल्पी बनने की कहानी

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम की शिष्या और छिंदवाड़ा गुरूकुल की वार्डन शिल्पी उर्फ संचिता गुप्ता ने समर्पण करने के बाद पुलिस के सामने कई अहम खुलासे किए ह...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item