आज 'कसीनो' में दर्शकों को एंटरटेन करेंगी पूनम पांडे
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/poonam-pandey-to-entertain-audience-in-a-casino-today.html
मुंबई। बात-बात पर न्यूड होने वाली, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट और फोटो को लेकर अक्सर चर्चाओं मे रहने वाली, 'नशा' फेम मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे कोलंबो के एक कसीनो में आज लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आएंगी।
गौरतलब है कि पूनम पांडे उस वक्त एकदम से सुर्खियों में आ गई थी, जब उसे टीम इंडिया की जीत पर कपडे उतारने का ऐलान किया था। इसके बाद वह कई बार अपने हॉट वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। अब पूनम कोलंबो के कसीनो में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं।
पूनम ने कहा कि मैं कौलंबो जा रही हूं और 26 मार्च को बल्ली कसीनो में अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मिनट की प्रस्तुति दूंगी। पूनम में अपनी व्यस्तताओं का जिक्र करते हुए लिखा कि मार्च पागल कर देने वाला महीना है। कई प्रस्तुतियां और यात्राएं हैं।
पूनम ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसकों को यह पसंद आएगा। यहां पूनम पांडे सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर थिरकने के साथ वह अलग-अलग अंदाज में दिखाई देंगी।
गौरतलब है कि पूनम पांडे उस वक्त एकदम से सुर्खियों में आ गई थी, जब उसे टीम इंडिया की जीत पर कपडे उतारने का ऐलान किया था। इसके बाद वह कई बार अपने हॉट वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रह चुकी हैं। अब पूनम कोलंबो के कसीनो में अपनी प्रस्तुति देने जा रही हैं।
पूनम ने कहा कि मैं कौलंबो जा रही हूं और 26 मार्च को बल्ली कसीनो में अपने प्रशंसकों के लिए कुछ मिनट की प्रस्तुति दूंगी। पूनम में अपनी व्यस्तताओं का जिक्र करते हुए लिखा कि मार्च पागल कर देने वाला महीना है। कई प्रस्तुतियां और यात्राएं हैं।
पूनम ने कहा कि मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसकों को यह पसंद आएगा। यहां पूनम पांडे सबसे लोकप्रिय बॉलीवुड चार्टबस्टर्स पर थिरकने के साथ वह अलग-अलग अंदाज में दिखाई देंगी।