नगर निगम साधारण सभा की बैठक 30 को
नगर निगम में काफी समय के अन्तराल के बाद आयोजित होने जा रही साधारण सभा की यह बैठक काफी हंगामेदार रहने के आसार नजर आ रहे हैं। बैठक में भाजपा बोर्ड को विपक्ष की ओर से घेरे जाने की व्यापक तैयारियां शुरू हो चुकी है। बैठक में सबसे प्रमुख मुद्दा हाल ही में सामने आए सफाई समिति चेयरमैनों की लेन-देन की बातचीत का वायरल हुआ ऑडियो रहने वाला है। इसके अतिरिक्त शहर में सफाई व्यवस्था के अभाव में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर एवं विभिन्न इलाकों में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सड़क, सीवर समेत अन्य कई क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर भी विपक्ष की ओर से भाजपा बोर्ड को घेरे जाने की तैयारियां है।
बैठक में रहने वाले प्रमुख मुद्दों के बारे में नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब नबी का कहना है कि बोर्ड की बैठक को लेकर एक-दो दिन में कांगे्रस पार्षद दल की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें रणनीति तय की जाएगी और कांग्रेस के पार्षदों की विभिन्न जिम्मेदारियां तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में विपक्ष की ओर से नगर निगम में पनप रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
इसके साथ ही भाजपा बोर्ड द्वारा कांग्रेसी पार्षदों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर भी विरोध जताया जाएगा। उनके अनुसार कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में किसी तरह के विकास कार्यों को स्वीकृति नहीं दिए जाने के कारण वार्डों में व्यवस्थाओं के अभाव में वार्डवासियों के विरोध का निशाना कांग्रेसी पार्षदों को बनना पड़ रहा है। ऐसे में इसके भेदभावपूर्ण रवैये के मुद्दे को भी बैठक में प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम बोर्ड में कांग्रेस के अनुभवी पार्षदों की संख्या इस बार तीन ही रह गई है। कांग्र्रेसी पार्षदों में अधिकांश नए एवं पहली बार पार्षद बनने वाले प्रत्याशी शामिल है। इनके अतिरिक्त तीन अनुभवी पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष गुलाब नबी, उमरदराज एवं मनजीत शर्मा शामिल है, जिनके नेतृत्व में ही बैठक में विपक्ष की भूमिका तय की जाएगी। बहरहाल, ऐसे में अब 30 दिसम्बर को होने वाली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक काफी हंगामेदार होने की सम्भावनाएं दिखाई दे रही है।