जरूरतमंदों के घर का सपना हो सकेगा साकार

राजस्थान आवासन मंडल, Rajasthan Housing Board, RHB, Rajasthan Housing Board Jaipur
जयपुर। प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को उनके अपने घर की सौगात मिलना अब आसान हो सकेगा और उनके घर का सपना साकार हो सकेगा। इसके लिए राजस्थान आवासन मंडल की ओर से तैयारियों की कवायद शुरू हो चुकी है और नियम-कायदों में आवश्यक बदलाव किए जाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। अब जल्द ही इन नियमों को अमल में लाकर बड़े स्तर पर विशेष आवंटन अभियान शुरू किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जरूरतमंदों के घर का सपना साकार करने के लिए आवासन मंडल की ओर से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवासों का आवंटन किया जा सकता है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रदेशभर में बोर्ड द्वारा 18 हजार आवासों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगाी। गौरतलब है कि यह पहली बार है, जब बोर्ड की ओर से इतनी बड़ी संख्या में आवासों को एक साथ बेचा जाएगा।

रियल एस्टेट में होगा उलटफेर

बोर्ड के इस कदम से रियल एस्टेट सेक्टर में भारी उलटफेर होने के आसार नजर आ रहे हैं। वर्तमान में मंदी की मार झेल रहे रियल एस्टेट बाजार में बोर्ड के इस प्रयास से एक बार फिर से तेजी आने की संभावनाएं नजर आने लगी है, जिससे रियल एस्टेट कारोबारियों को भी उम्मीद की किरण दिखाइ देने लगी है।

15 जनवरी से शुरू होगा बेचान

जानाकारी के अनुसार प्रदेशभर में 15 जनवरी से जिलेवार व स्कीमवार आवासों को बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वर्तमान में सबसे ज्यादा आवास जयपुर, जोधपुर, भीलवाडा, उदयपुर और बीकानेर में है। इन आवासों की बिक्री से बोर्ड को 1 हजार करोड़ रुपए का राजस्व मिलने की उम्मीद है। वर्तमान में आवास निस्तारण के नियमों की जटिलताओं के चलते आवास नहीं बिक पा रहे हैं और इसी के मद्देनजर बोर्ड की ओर से अब नियमों में आवश्यक बदलाव किए जाकर बड़ी संख्या में क्रांतिकारी कदम उठाए जाने की तैयारियां है।

पहले आओ पहले आओ के आधार पर आवंटन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड की ओर से 'पहले आओ पहले आओ' के आधार पर आवासों का आवंटन किया जाएगा। इसके लिए कोई भी ग्रुप आवेदन कर सकेगा। एक से अधिक आवास व 50 हजार से अधिक आबादी के नियमों को भी हटाया जाएगा, जिससे आवास लेने की प्रक्रिया आसान हो सकेगी। बोर्ड के इस प्रस्ताव से कंपनी, ग्रुप आवास ले सकेंगे। एक महीने के भीतर ऋण लेकर अथवा नकद राशि जमा करवाकर आवास का कब्जा प्राप्त किया जा सकेगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 799884609384628555
item