आज एक साथ नजर आएंगे मनमोहन सिंह-नरेंद्र मोदी
अहमदाबाद। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के प्रधानमंत्री मनमोहन ...
उल्लेखनीय है कि दो दिन बाद, 31 अक्टूबर को मोदी सरदार सरोवर बांध के नजदीक देश के पहले गृहमंत्री की विशाल प्रतिमा की आधारशिला रखेंगे। आज आयोजित होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम के संग्रहालय का निर्माण सरदार वल्लभ भाई पटेल मेमोरियल सोसायटी ने किया है। सोसायटी के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री दिन्शा पटेल ने मोदी से मुलाकात की थी और उन्हें समारोह में आमंत्रित किया था।
समारोह के आमंत्रण पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे और गुजरात के मुख्यमंत्री विशष्ट अतिथि होंगे। भाजपा, और खासकर मोदी कांग्रेस पर अक्सर पटेल की विरासत की उपेक्षा करने और नेहरू-गांधी वंश परंपरा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते रहे हैं।
दरअसल, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा था कि सरदार पटेल की अंत्येष्टि में पंडित नेहरू के नहीं जाने वाले बयान के लिए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए।
सिंह ने लिखा था कि मोरारजी देसाई की आात्मकथा के पृष्ठ 271 पर दर्ज है कि नेहरू और तत्कालीन राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद बंबई में सरदार पटेल की अंत्येष्टि में उपस्थित थे। सिंह ने कहा कि एक स्थानीय अखबार में आज छपे अपने इससे संबंधित साक्षात्कार के लिए मोदी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए।