पटना ब्लास्ट के मास्टरमाइंड का कनेक्शन जेडीयू से!
पटना। पटना ब्लास्ट के मास्टरमाइंड तथा दस लाख का इनामी आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन का तहसीन अख्तर उर्फ मोनू का जेडीयू से कनेक्शन सामने आ...
यह आरोप बिहार बीजेपी के सचिव रामेश्वर चौरसिया ने लगाया है। इसे लेकर बीजेपी ने सीबीआई से जांच की मांग की है। इधर जेडीयू ने बीजेपी के दावे से जेडीयू ने साफ इनकार किया है।
तहसीन पटना सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड है और उसी ने हुंकार रैली में बम विस्फोट की साजिश रची। उसी के कहने पर पटना जंकशन के शौचालय में बम विस्फोट में घायल आतंकी ताहीर आठ -दस आतंकियों की टीम लेकर पटना पहुंचा था। ताहीर मोनू का चचेरा भाई है। मोनू के पटना में ही छिपे होने की जानकारी पुलिस को मिली है।
पुलिस ने मोनू व उसके साथियों को खोज निकालने के लिए राजधानी के होटलों, गेस्ट हाउसों में सोमवार की सुबह से शाम तक गहन तलाशी अभियान चलाया। अभियान में सात टीमों को लगाया गया था, लेकिन पुलिस के हाथ एक भी संदिग्ध नहीं लगा। मोनू समस्तीपुर के कल्याणपुर थाने के मनियारपुर का निवासी है और उसके चाचा तकी अख्तर एक राजनीतिक दल के अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीरियल ब्लास्ट की जांच में लगी टीम ने सोमवार को मुजफ्फरपुर से भी दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। करीब दस दिनों पहले मोनू मुजफ्फरपुर में देखा गया था।