संजय दत्त की छुट्टी खत्म, जेल में मनाएंगे दीवाली

मुंबई। संजू बाबा बोले तो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कि पैरोल आज ख़त्म हो गई है और  संजय दत्त को आज जेल वापस जाना होगा। एक अक्टूबर को चिकित...

मुंबई। संजू बाबा बोले तो बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कि पैरोल आज ख़त्म हो गई है और  संजय दत्त को आज जेल वापस जाना होगा। एक अक्टूबर को चिकित्सा आधार पर ही 14 दिनों के पेरोल पर यरवदा केंद्रीय कारागार से बाहर निकले थे, फिर दुबारा उन्हें 14 दिन का पैरोल मिल गया था।

कुल 28 दिन के लिए घर और परिवार के साथ संजय दत्त बिता चुके हैं। हाल के दिनों में संजय दत्त की सजा खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने सक्रियता दिखाई थी।

संजय दत्त चाहते थे कि परिवार के साथ दीपवाली मनाएं लेकिन पेरोल खत्म होने के चलते उन्हें वापस जेल में आना पड़ेगा। जेल नियमों के मुताबिक जेल में सजा काटने के दौरान हर दो साल पर कैदी को छुट्टी दी जाती है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 7169804566580849246
item