अंधाधुंध फायरिंग से सहमा शहर
जानकारी के अनुसार बर के मुख्य बस स्टैण्ड पर जैतारण थाना पुलिस के एएसआई और एक कांस्टेबल सोजत रोड़ से एक हार्डकौर अपराधी को पूछताछ के लिए बस द्वारा जैतारण पुलिस थाने ले जा रहे थे। बर बस स्टैण्ड पर पहुंचते ही अपराधी पेशाब करने के बहाने से बस के नीचे उतरते ही अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को धक्का देकर भाग छूटा और पास ही स्थित पहाड़ों की ओर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने रातभर पहाड़ों को खंगालकर हिस्ट्रीशीटर की तलाश करती रही।
इस मामले के शांत होने से पहले ही दूसरी घटना बस स्टेण्ड पर ही घटित हुई, जिसमें एक कार में सवार चार लोगों ने चौराहे पर किसी युवक से आपसी कहसुनी को लेकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर की और घटना से फरार हो गए। इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जैतारण में नाकाबंदी करायी और जैतारण बाई-पास पर चार आरोपी युवकों को दबोच लिया। पुलिस ने हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट में मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।