मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से दरगाह में चादर पेश

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804 वें उर्स में आज चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री न...

अजमेर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804 वें उर्स में आज चादर पेश की गई। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी है।

जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, मदरसा बोर्ड अध्यक्ष मेहरूनिशां टांक, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष अबुबकर नकवी, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत एवं संसदीय सचिव सुरेश रावत आदि ने जनप्रतिनिधियों के साथ चादर चढ़ाकर गरीब नवाज से प्रदेश में अमन, चैन व खुशहाली की दुआ मांगी।

उनके साथ जिला प्रमुख वंदना नोगिया, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अमीन पठान, कमान्डो मजीद खां, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, अध्यक्ष अरविन्द यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत, पूर्व नगर सुधार न्यास अध्यक्ष धर्मेश जैन, जयकिशन पारवानी, कंवल प्रकाश, विनीत पारीक आदि ने भी अकीदत के फूल पेश किए।

मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिशां टांक ने बुलन्द दरवाजे पर मुख्यमंत्री राजे का संदेश पढ़कर सुनाया।

मुख्यमंत्री की और से बेजा हुआ सन्देश

सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 804 वें सालाना उर्स के मुकद्दस मौके पर मैं तमाम प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद देती हूं।
ख्वाजा साहब ने भाईचारे, मोहब्बत और कौमी एकता का जो पैगाम दिया है, उसे हमें अमल में लाकर अपनी गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखना होगा। आज मैं पूरी अकीदत के साथ ख्वाजा साहब के दर पर अपनी ओर से चादर पेश कर रही हूं।

उर्स के इस मुबारक मौके पर मैं दुआ करती हूं कि उनके फजलों करम से देश और प्रदेश मंे अमन, चैन और खुशहाली बनी रहे। “

खादिम सैयद अफसान चिश्ती ने जियारत कराई एवं सभी की दस्तारबंदी कर तबर्रूक भेंट किया।  अंजुमन व दरगाह कमेटी की ओर से भी स्वागत किया गया।.

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7850586205430370327
item