उर्स के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर प्रशासन ने की चादर पेश

अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804वें सालाना उर्स के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक मालिन...

अजमेर। प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 804वें सालाना उर्स के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर सोमवार को पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने शुकराना की चादर पेश की और गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया।

दरगाह परिसर मे चादर पेश करने के पश्चात जिला प्रशासन के साथ दरगाह के पदाधिकारियों ने शानदार उर्स के लिए ख्वाजा साहब का शुक्रिया अदा करते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गरीब नवाज की चौखट पर हाजरी देकर उनके प्रति शुक्रिया अदा किया। खादिम मुकद्दस मोईनी ने जियारत कराकर सभी की दस्तारबंदी की और पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल एवं जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक को चुनरी ओढ़ाई। पुलिस अधीक्षक डाॅ. नीतिन दीप ब्लग्गन एवं मेला मजिस्ट्रेट राधेश्याम मीना की भी दस्तारबंदी की गई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8175783230078352753
item