डॉ. आरुषि मलिक राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित

अजमेर। अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शानदार कार्य करने पर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक को आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानि...

अजमेर। अजमेर जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शानदार कार्य करने पर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक को आज दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। डाॅ. मलिक के नेतृत्व में अब तक जिले में 282 में से 266 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका  है।

नई दिल्ली में आज आयोजित एक भव्य समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज और पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री बीरेन्द्र सिंह ने जिला कलक्टर डाॅ. मलिक को ग्रामीण स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया।

डाॅ. मलिक को सिवील सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। गौरतलब है कि डाॅ. मलिक के नेतृत्व में जिले को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए चल रहे अभियान में अब तक 2 लाख 75 हजार 793 शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। अब तक जिले की 282 में से 266 ग्राम पंचायते खुले में शौच से मुक्त हो चुकी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5055006921196889576
item