गुरुवार को दो घंटे के लिए थम जाएगी राजधानी जयपुर

Traffic Jam, Jaipur, Chakka Jam in Jaipur, Jaipur Chakkajam, RSS, जयपुर में चक्काजाम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक का चक्काजाम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक, रोजगारेश्वर महादेव मंदिर
जयपुर। राजधानी जयपुर में कई ऐतिहासिक मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित चक्काजाम को लेकर गुरुवार को शहर के 100 से अधिक चौराहों पर चक्का जाम किया जाएगा, जिससे जो जहां होगा वहीँ पर रुका हुआ रह जाएगा। सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक रखे जान वाले इस चक्काजाम से शहर दो घंटे के लिए एक तरह से थम सा जाएगा।

इसलिए अगर आपको गुरूवार को कोई जरुरी काम है तो उसके लिए आप घर से निकलने से पहले एक बार घडी जरूर देख लें। क्योंकि अगर आप घर से 9 से 11 के बीच निकल रहे हैं तो हो सकता है कि आप रास्ते में ही कहीं पर 2 घंटों के लिए अटक जाएं। इसलिए किसी जरूरी काम से सुबह निकलना है तो सुबह जल्‍दी निकलकर 9 बजे से पहले ही पहुंचना होगा नहीं तो फिर 11 बजे बाद ही घर से निकलना बेहतर होगा।

हालांकि संघ की ओर से यह कहा गया है कि जाम के दौरान परीक्षार्थी, पुलिस और एंबुलेंस को नहीं रोका जाएगा। परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र दिखाकर जा सकते हैं। वहीँ चक्काजाम के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की ओर से कड़े इन्तेजाम किए गए हैं। एडिशनल सीपी लॉ एड ऑर्डर महेंद्र चौधरी ने बताया कि चक्का जाम को देखते हुए व्यापक पुलिस प्रबंध होगा। संवेदनशील इलाकों में पुलिस मुस्तैदी से तैनात रहेगी। इसके अलावा वज्र वाहन वगैरह का भी इंतजाम रहेगा।

संघ और दूसरे संगठनों ने शहर में तोड़े गए प्राचीन मंदिरों के विरोध में चक्का जाम करने का निर्णय लिया है। शहर में विकास के नाम पर कई मंदिर तोड़े गए लेकिन जब छोटी चौपड़ स्थित पुराने शैली में बने रोजगारेश्वर महादेव मंदिर तोड़ा गया तो लोग उग्र हो गए। आरएसएस से जुड़े संगठनों की ओर से गुरुवार को जयपुर में होने वाले दो घंटे के चक्काजाम के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

यहां रहेगा चक्का जाम :

बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, सूरजपोल गेट, गलता गेट, सांगानेरी गेट, न्यू गेट, अजमेरी गेट, पांचबत्ती, स्टेच्यू सर्किल, गवर्नमेंट हॉस्टल, चौमू सर्किल, मानबाग, आमेर गांधी चौक, जोधा शाह की पीपली, नगर के गणेश जी, गणगौरी बाजार, पौंड्रिक तिराहा, आदर्श विद्या मंदिर चौराहा, बगरू वालों का रास्ता, गुरुद्वारा मोड ट्रांसपोर्ट नगर, बर्फ खाना, मोती डूंगरी गणेश मंदिर चौराहा त्रिमूर्ति सर्किल, टर्मिनल तिराहा, पंचवटी सर्किल, रामगढ़ मोड, जोरावर सिंह गेट सहित शहर के सभी इलाकों में स्थित प्रमुख चौराहों पर चक्काजाम रहेगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4820304483105806016
item