विधानसभा में गूंजा हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत का मामला

Rajasthan Vidhan Sabha, Jaipur, Rajasthan Assembly, Hingonia Goshala, Rajendra Rathore, Rameshwar Dudi
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत के मामले को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही के साथ ही प्रश्नकाल शुरु होते ही विपक्ष के विधायक वैल में आ गए और हाथों में तख्तियां लेकर की नारेबाजी शुरू कर दी।

विपक्ष ने हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत के मसले पर सरकार से जवाब देने की मांग को लेकर नारेबाजी की, जिसमें कांग्रेस विधायकों के साथ राजपा, बसपा औऱ निर्दलीय विधायक शामिल हुए। इसके बाद मार्शल की मदद से विधायकों को बाहर किया गया और फिर सदन की कार्यवाही एक घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

नारेबाजी के बीच रमेश मीणा और हनुमान बेनीवाल स्पीकर के सामने आ खड़े हुए, जिससे नाराज स्पीकर ने मार्शल को हंगामा कर रहे विधायकों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। इसी दौरान सत्ता पक्ष के सारे विधायक खड़े हो गए और विपक्ष के विधायकों की ओर बढ़ने लगे। तभी संसदीय कार्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अपने विधायकों को आगे जाने से रोका। नेता प्रतिपक्ष डूडी ने मार्शल को धक्का देने लगे, उसके बाद विपक्ष के विधायकों को मार्शल उठाकर बाहर ले गए। हंगामा बढ़ता देखकर स्पीकर ने कार्यवाही एक घंटे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र में आज जीएसटी बिल को लेकर चर्चा होनी है। संभवतया आज विधानसभा में जीएसटी बिल को पारित कर दिया जाएगा, जिसके साथ ही राजस्थान जीएसटी बिल पारित करने वाला 17वां राज्य बन जाएगा। इससे पूर्व कल ओडिशा में जीएसटी बिल पारित किया गया था, जिससे ओडिशा जीएसटी बिल पारित करने वाला 16वां राज्य बना।


Keywords : Rajasthan Vidhan Sabha, Jaipur, Rajasthan Assembly, Hingonia Goshala, Rajendra Rathore, Rameshwar Dudi
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 7637443983127822585
item