उत्तर प्रदेश चुनाव में डेवलपमेंट होगा मुख्य मुद्दा : पीएम मोदी

Narendra Modi, PM Modi, UP Election, Assembly Election 2017, Development, PM Modi Latest Interview, CNN News 18
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेगी और इसका मुख्य जोर रोजगार, शांति, एकता और सामाजिक न्याय पर होगा। गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं।

एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में मोदी ने उम्मीद जताई के उत्तर प्रदेश की जनता विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी और एक पूर्ण बहुमत की सरकार चुनेगी। पीएम मोदी ने कहा कि, आने वाले दिनों जिन पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें से एक उत्तर प्रदेश भी है। जहां तक भाजपा की बात है, हम सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। इसमें मुख्य जोर किसानों के कल्याण, गांवों, युवाओं के लिए रोजगार पर होगा और हम सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे।"

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य जोर देश में शांति, एकता और भाईचारा बरकरार रखने पर रहेगा। हम इस दिशा में कदम उठाएंगे और आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में 'वोट-बैंक की राजनीति' जैसा कोई माहौल नहीं था, उस समय 'विकास की राजनीति' का माहौल था। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो का रूझान विकास की राजनीति की ओर बढ़ा है।

मोदी ने कहा कि 30 सालों बाद हमारे समाज के सभी वर्गो ने एकजुट होकर देश में पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए मतदान किया था। समाज के सभी वर्ग का रूझान इस तरफ बढ़ा है। यह संभव है कि ठीक इसी तरह उत्तर प्रदेश के लोग भी राज्य के हित में विकास को ध्यान में रखते हुए मतदान करें।


Keywords : Narendra Modi, PM Modi, UP Election, Assembly Election 2017, Development, PM Modi Latest Interview, CNN News 18
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1928086351975849154
item