मिट्टी के दीये से करें अपने तथा किसी और का भी घर रोशन

Happy Diwali, Happy Diwali 2015, Happy Deepawali, Happy Deepawali 2015, Happy Diwali wallpaper, Happy Deepawali greetings, दीपावाली, दीपों का त्यौहार
जयपुर। दीपावाली का मतलब ही दीपों का त्यौहार होता है, बिना दीपक के इस पर्व की कल्पना नहीं की जा सकती। आज से कुछ सालों पहले तक था भी कुछ ऐसा ही था, जब हर घर में दीये जलाए जाते थे। दीप जलते थे, किसी के यहां 25 तो किसी यहां 100। लोग इस दिन मिट्टी के दीयों को जलाकर अद्भूत सुख की अनुभूति प्राप्त करते थे। उस वक्त दीये बनाने वाला समाज भी इस त्यौहार की बाट 365 दिन जोहता था, लेकिन अब ये परपंरा महज औपचारिता में दायरे में सिमटती जा रही है।  वजह साफ है चाईनीज लाईटिंग और मोम की तड़क-भड़क। इस तड़क भड़क और चाइनीज लाईटिंग ने दीपावली के लिए दीए बनाने वाले समाज के अस्तित्व पर संकट खडा कर दिया है।

अगर बात करतें पौराणिक महत्व की तो जिस दिन भगवान राम 14 वर्ष का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे, उस रात कार्तिक मास की अमावस्या थी, यानि आकाश में चांद दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में अयोध्यावासियों ने अपने भगवान राम के लिए स्वागत में पूरी अयोध्या नगरी को प्रकाश से जगमग कर दिया। इसी दिन से मिट्टी के दियों के साथ पूरी आस्था के साथ दीपावली का त्यौहार मनाया जाने लगा। धीरे-धीरे वक्त के बीतने के साथ ही दीपावली के त्योहार पर खुशिया मनाने का तरीका भी बदलता गया।

सालों साल चले आ रहे इस त्यौहार को आज भी लोग धूमधाम से मनाते आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच पाश्चात्य संस्कृति ने पैर पसारे और लोग धीरे-धीरे चाईनिज, जैल सहित अन्य सामग्रियों के तैयार दीये काम में लेने लगे। आज लोग इसी डगर पर है, हर कोई इस चकाचैंध में खोना चाहता है, शहर में इन लाईटिंग और मोम वालें दीयों की भरमार है। आज हम भी भले ही इन दीयों को ज्यादा अपनाने लगे हो, लेकिन इस सीधा असर पड़ा है कि उन घरों पर जो बरसों बरस हर किसी के घर को इस दिन गमगम करते थे। इन परिवारों की हालत आज बहुत पतली हो गई है।

बढ़ रही है बेरूखी 

दीये बनाने वाले इन परिवारों का कहना है कि मिट्टी के दीयों के प्रति बेरूखी से उन पर तलवार लटक गई है। आज वो बेरोजगारी तक का सामना कर रहे है।  इन दीयों की कम खरीद  पर इन परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट तक मंडराने लगा है।  इन परिवारों की मानें तो अब तो उनके बच्चें भी इस काम से छुटकारा पाने चाहते है।

दीपावली के त्योंहार पर बाजार में रोशनी से जुडी खरीददारी करने जा रहे ग्राहक भी मानते है कि ये शुभ संकेत नहीं है। मिट्टी के दीयों से घर रोषन के साथ ही उनका आध्यात्मिक महत्व था लेकिन नई पीढ़ी ने अलग ट्रैक तैयार कर लिया। हालांकि मोम के दीयों की जगमगाहट में आमजन को पैसे भी ज्यादा काटने पड़ रहे है आज 50 रुपए से लेकर एक हजार तक मोम के दीये बाजारों की शान बढ़ा रहे है। दम तोड़ते मिट्टी के दीयों के लिए लोगों का पहल करनी होगी, अन्यथा वो दिन दूर नहीं जब मां लक्ष्मी की थाली में भी ये दीया देखने को न मिलें।

भारतीय परंपरा से मनाएं दिवाली 

इस दीपावली को अपने घर और आंगन को चाइनीज लाइटिंग से नहीं,बल्कि भारतीय पर परा के अनुसार मिट्टी के दीयों से रोशन करें। ताकि मिट्टी के दीये बनाने वाले महनतकश हाथों को उनका सही महनताना मिल सके। दीपावली पर स्वदेशी अपनाओं के उद्देश को लेकर जयपुर की सेवाकांक्षी संस्थान कुछ ऐसी ही मुहिम चला रही है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

सहिष्णुता की मिसाल : रामायण की परीक्षा में मुस्लिम छात्रा ने किया टॉप

पुट्टुर (कर्नाटक)। असहिष्णुता को लेकर देश में पिछले दिनों भले ही काफी हो-हल्ला मचा हो, लेकिन इसी बीच धार्मिक सहिष्णुता का एक बेहतरीन उदहारण कर्नाटक में नजर आया है, जहां एक मुस्लिम छात्रा ने हिन्दू ...

वेलेंटाइन वीक : टेडी बीयर्स डे पर आज 'चली इश्क की हवा चली'

जयपुर। यूं तो फरवरी का महीना शुरू होते ही युवाओं में वेलेंटाइन डे का इंतजार शुरू हो जाता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन निकलने लगते हैं। वैसे ही युवाओं में वेलेंटाइन डे का इंतजार बढ़ता जाता है। इसी के चलत...

इस गांव के लिए वरदान के समान साबित हो रही है गाय

भोपाल। मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के एक गांव इमलिया गौंडी के लोगों की जिंदगी में गाय ने बहुत बदलाव ला दिया है। यहां के लोगों के लिए गाय पालना एक ओर जहां रोजगार का माध्यम बन गया है, वहीं दूसरी ओर लो...

Watch in VideoComments

Watch in Video

Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item