शिक्षा विभाग की तबादला नीति में होगा बदलाव

Shiksha Sankul, jaipur, Jaipur Shiksha Sankul, जयपुर, शिक्षा विभाग, तबादला नीति, गुलाबचंद कटारिया, Rajasthan Education Department
जयपुर। शिक्षा विभाग की तबादला नीति में जल्द बदलाव किया जा सकता है, जिसके लिए शिक्षा विभाग में कवायद शुरू की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार तबादला नीति में बदलाव किए जाने के बाद 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षकों का तबादला जिले से बाहर किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त नई तबादला नीति में अन्य भी कई प्रकार के प्रावधान किए जाने के सुझाव सामने आए हैं।

सचिवालय में आयोजित गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में नई तबादला नीति को लेकर चर्चा की गई, जिसमें इस बारे में विस्तार से बातचीत की गई। बैठक के दौरान तय हुआ कि गुलाबचंद कटारिया के शिक्षामंत्री वाले कार्यकाल के दौरान अनिल बोरदिया द्वारा तैयार की गई नीति के प्रावधानों का अध्ययन किया जाए और उन प्रावधानों को भी नई नीति में शामिल किया जाए। गौरतलब है कि अनिल बोरदिया की तैयार तबादला नीति उस समय लागू नहीं हो पाई थी। अब उस नीति के कई प्रावधान शामिल करने का सुझाव आया हैं।

जानकारी के अनुसार, नई शिक्षक तबादला नीति में 1 अप्रैल से 30 जून तक की अवधि में तबादलों का काम पूरा करने का प्रावधान शामिल होगा। बीच में तबादले नहीं होंगे। नई नीति के लिए शिक्षक संगठनों से भी सुझाव लिए जाएंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि इस मामले में सब कमेटी की कई बैठकेें भविष्य में भी आयोजित की जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1394678151434724279
item