जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद एम्‍स में भर्ती

Mufti Mohammad Sayeed, Mehbooba Mufti, AIMS New Delhi, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स
नई दिल्ली। गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को इलाज के लिए आज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दाखिल कराया गया है। राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक उन्हें दो दिनों से गर्दन में दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद गुरूवार को उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।

एम्स के एक प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि 79 वर्षीय सईद की हालत स्थिर है। उन्हें दोपहर करीब 12.30 बजे अस्पताल के एक निजी वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मुफ्ती मोहम्मद सईद को निजी वॉर्ड में मुख्यत बुखार की शिकायत के चलते भर्ती किया गया। उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है। उन्हें सिर्फ बुखार है।'

एम्स के ट्रॉमा सेंटर में ट्रॉमा सर्जरी एवं क्रिटिकल केयर के अतिरिक्त प्रोफ़ेसर गुप्ता ने कहा, 'डॉक्टरों का एक दल उनकी देखरेख कर रहा है। उनकी समस्या का कारण जानने के लिए कुछ टेस्ट किए जाएंगे।'

अस्पताल के एक अन्य चिकित्सक के अनुसार सईद को डॉ. मोहम्मद अशरफ गनी के निरीक्षण में एक नियमित जांच के लिए अस्पताल आना था। सईद ने इस साल मार्च में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।

इससे पूर्व मिली खबरों में कहा गया था कि उन्हें सीने में तेज दर्द और बुखार के कारण अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, 'लक्षणों के अनुसार उपचार से उनकी तकलीफ कम नहीं हुई इसलिए उन्हें एयर एंबुलेंस से लाकर दिल्ली स्थित एम्स में दाखिल कराया गया है।' उनकी बेटी और पीपुल्स डेमोकेट्रिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी उनके साथ आईं हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4906395587432287420
item