बड़ी नोट बंद करने की आपकी ताकत नहीं थी, इसलिए चवन्नी बंद ​की : नरेन्द्र मोदी

Narendra Modi, PM Modi, Goa, Narendra Modi in Belagavi, Karnataka, Modi Speech in Belgaum, Narendra Modi Speech, Narendra Modi Emotional
बेलगाम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कर्नाटक के बेलगाम में आमसभा को सम्बोधित करते हुए हाल ही में किए गए 500 और 1000 रुपए के नोट के विमुद्रीकरण के फैसले को देश हित में लिया गया फैसला बताया। उन्होंने देश के सारे काले धन को बाहर निकालने के लिए देश से केवल 50 दिन देने का आग्रह किया।

सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ले कहा कि, 'मुझे पता है कि मेरे निर्णय से पेन है, लेकिन देश को गेन ज्यादा है। भ्रष्टाचार से बचने का एक ही उपाय है और वो है कैशलेस सोसायटी इसलिए मैंने ये कठिन फैसला लिया है।' उन्होंने कहा कि काले धन के खिलाफ यह कार्रवाई 30 दिसंबर के बाद भी रुकेगी नहीं। उन्होंने कहा, 'मेरे दिमाग में देश से बेईमानी और भ्रष्टाचार खत्म करने की और भी कई योजनाएं हैं। ये योजनाएं भी जल्द ही आ रही हैं।'

पीएम मोदी ने ​कहा कि, 'मैंने ईमानदारी की दिशा में ये कदम उठाया है और मैं इसके लिए देश की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वो मेरे साथ खड़ी है। मेरी सरकार गरीबों के लिए हैं, मैं देश के गरीबों की मदद करना चाहता हूं और इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।'

उन्होंने कहा कि नकदी रहित समाज भ्रष्टाचार से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है। इसीलिए मैंने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड से लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाएं हैं। और ये काम मैंने 2 साल पहले किया है, अचानक से नहीं किया है।' मोदी ने कहा कि, ' ये बीमारी 70 साल पुरानी है, इसलिए मैं दवाईयों को डोज बढ़ा रहा था, अभी जरा बड़ा डोज दिया है।'



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 4694768159179381031
item