गोवा में सम्बोधन के दौरान भावुक हुए पीए मोदी, मैनें घर-परिवार सब कुछ देश के लिए छोड़ा है

Narendra Modi, PM Modi, Goa, Narendra Modi in Goa, Modi Speech in Goa, Narendra Modi Speech in Goa, Narendra Modi Emotional
पणजी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोवा में दो प्रमुख बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उत्तरी गोवा के पेरनेम में मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवआईअड्डे का शिलान्यास किया। साथ उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक शहर की भी आधारशिला रखी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में राज्य सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया, जिसमें वे भावुक हो गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने नोट बंदी के अपने फैसले पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग नोट बंदी का विरोध कर रहे हैं, वह मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे। मेरी सरकार गरीबों के लिए हैं, देश के गरीबों की मदद करना सरकार का दायित्व है, मैं कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुआ हूं। नोटबंदी मामले पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी देश को अंधेरे में नहीं रखा। उन लोगों को पता था कि ऐसा कड़ा निर्णय लिया जाएगा।

मोदी ने कहा कि, 'भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मेरे दिमाग में कई परियोजनाएं हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए मेरे साथ 50 दिनों तक सहयोग करें, अगर फिर भी कुछ नहीं होता तो मुझे सजा दें।' भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए अगर मुझे एक लाख युवाओं की भर्ती करनी पड़ी तो भी करुंगा।

उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में सवा लाख करोड़ रुपया खजाने में जमा हुआ है। देश में 20 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों के खाते खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक तबीयत सुधारने के लिए दवाई दी है। पहले आर्थिक सुधार के लिए धीरे-धीरे दवाई दे रहा था। पीएम मोदी ने कहा, मैंने घर परिवार सब देश के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैंने सब कुछ देश के लिए किया, मैं कुछ लेकर नहीं जाऊंगा।

इस दौरान पीएम मोदी ने भावुक भी हो गए और उन्होंने कहा कि, 'मैने देश के खातिर अपने घर अपने परिवार को छोड़ दिया, लेकिन विरोधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।' मोदी ने कहा कि अगर मैं कोई गलती करता हूं तो देश मुझे इसकी जो भी सजा दें, मैं उसके लिए तैयार हूं, लेकिन मैं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण का वादा करता हूं।' मोदी ने कहा कि यह परेशानी 50 दिन की है, सफाई के बाद एक मच्छर भी नहीं उड़ सकता। 2जी घोटाले वाले लोगों को भी 4000 रुपए के लिए कतार में खड़ा होना पड़ेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि देश की भलाई के लिए जनता कष्ट सहने को तैयार है। बैंककर्मी पिछले एक हफ्ते से दिनरात काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि पिछले 10 महीने से इस योजना पर गोपनीय तरीके से काम हो रहा था। चोरी के पैसे का पता चले इसके लिए सरकार ने काम किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5715503906031247464
item