500 और 1000 के पुराने नोटों को लेकर सरकार ने दी रियायत, अब 14 नवंबर तक होंगे इस्तेमाल

New Delhi, PM Modi, Narendra Modi, Black Money, 500 Rs Notes, 1000 rupees notes, new notes of 500 and 2000 rupees
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार एवं काले धन के खिलाफ कदम उठाते हुए 500 और 1000 रुपए के नोट का विमुद्रीकरण किए जाने की घोषणा के साथ ही अपने पुराने नोटों का उपयोग करने में हर कोई लग गया था। अब सरकार ने पुराने नोटों से अपना काम निकालने के लिए लोगों को राहत प्रदान की है, जिसके तहत सरकार ने पुराने नोटों का इस्तेमाल किए जाने के लिए 72 घंटों को समय और दिया है। इसके बाद अब 500 और 1000 रुपए के नोट को 14 नवम्बर तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

देशभर के अस्पताल, पेट्रोल पंप, रेलवे, मेट्रो काउंटर पर 500 और 1000 रुपये के नोट के भुगतान का समय और 72 घंटे और बढ़ा दिया गया है। इससे पहले पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि 11 नवंबर को रात 12 बजे तक इन जगहों पर 500 और 1000 के नोट स्वीकार किए जाएंगे, जिसका आज अल्टीमेटम खत्म हो रहा था। लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए इन जगहों पर 14 नवंबर रात 12 बजे तक स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है।

बैंकों के साथ ही एटीएम के बाहर भी लोग पैसे निकालने, पुराने नोट जमा करने और नए लेने के लिए बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं। कहीं एटीएम मशीन काम नहीं कर रही है, तो कहीं कैश ही खत्म होने की शिकायतें मिल रही हैं। हालांकि बैंकों की ओर से पहले ही कहा गया था कि इतने कम समय सभी एटीएम मशीनों में जरूरत के मुताबिक नए नोटों की उपलब्धता सुनिश्चित करना मुश्किल है।

कालेधन के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा हजार और 500 नोटों को गैर-कानूनी करार देने के बाद जहां एक ओर गुरुवार से देश के बैकों और डाकघरों में नए नोट मिलने शुरू हो गए। वहीं अब शुक्रवार से एटीएम से भी नए नोट निकलने शुरू हो गए। कई बैंकों के एटीएम से रात 12 बजे के बाद से ही नए नोट मिलने लगे।

उल्लेखनीय है कि 500 और 1000 रुपए के नोट का विमुद्रीकरण किए जाने के बाद अपने पुराने नोटों को बदलवा कर 2000 और 500 रुपए के पेश किए नए नोटों को लेने के लिए बैंकों और डाकघरों के बाहर लम्बी-लम्बी लाइनें लगातार नजर आ रही है। वहीं कई लोगों को अपने जरूरी कामों को निपटाने के लिए भी नए नोटों का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को 72 घंटे का समय और दिए जाने से कुछ राहत जरूर मिल सकेगी।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5326630013982741620
item