पुष्कर मेला 11 से 14 तक, शराब की दुकाने रहेगी बंद
पुष्कर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2016 के अन्तर्गत लोक शान्ति बनाए रखने के लिए राजस्थान आब...
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/11/11-14.html
पुष्कर। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल ने एक आदेश जारी कर अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2016 के अन्तर्गत लोक शान्ति बनाए रखने के लिए राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत क्षेत्र में 11 से 14 नवम्बर को लाईसेंस शुदा शराब की बिक्री की दुकाने बन्द रखने के आदेश दिए है।
आदेश के तहत ग्राम पंचायत देवनगर में ग्राम बांसेली, कानस तथा देवनगर रोड सांसी बस्ती, ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में गनाहेड़ा, नागौर रोड गनाहेड़ा, ग्राम नाला, गनाहेड़ा गोदाम तथा ग्राम पंचायत तिलोरा में नागौर रोड तिलोरा की दुकान बन्द रहेगी।
आदेश के तहत ग्राम पंचायत देवनगर में ग्राम बांसेली, कानस तथा देवनगर रोड सांसी बस्ती, ग्राम पंचायत गनाहेड़ा में गनाहेड़ा, नागौर रोड गनाहेड़ा, ग्राम नाला, गनाहेड़ा गोदाम तथा ग्राम पंचायत तिलोरा में नागौर रोड तिलोरा की दुकान बन्द रहेगी।