बजरी ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली के खिलाफ ऑपरेटरों का प्रदर्शन

बालोतरा। ठेकेदार द्वारा बजरी पर मनमाने ढ़ंग से अत्यधिक शुल्क वसुलने को लेकर ट्रक ऑपरेटर,टैक्ट्रर ऑपरेटर व डंपर ऑपरेटर एवं प्राईवेट ठेकेदार...

बालोतरा। ठेकेदार द्वारा बजरी पर मनमाने ढ़ंग से अत्यधिक शुल्क वसुलने को लेकर ट्रक ऑपरेटर,टैक्ट्रर ऑपरेटर व डंपर ऑपरेटर एवं प्राईवेट ठेकेदार यूनियन ने संयुक्त रूप से बालोतरा अर्थ मुवर्स एसोसियन के बैनत तले विरोध प्रदर्शन करते हुए खनिज मंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।

उन्होने ज्ञापन में बताया कि लूणी नदी में बजरी ठेकेदार द्वारा पूर्व में 6 छक्का डंपर भराई व रॉयल्टी हजार रूपये वसूलते थे लेकिन अब ठेकेदार मनमर्जी से 4100 रूपये वसूल रहा है। इसी प्रकार 10 छक्का डंपर भराई व रॉयल्टी पूर्व में 2000 रूपये वसूलते थे और अब 7200 रूपये वसूले जा रहे हैं। इसी तरह ट्रैक्टर की रॉयल्टी व भराई पूर्व में 220 रूपये ली जाती थीं लेकिन मौजूदा समय में 600 रूपये वसूली जा रहीं हैं।

उन्होने ज्ञापन में बताया कि 6 छक्का डंपर की खनिज विभाग द्वारा मान्य राशि 450 रूपये,10 छक्का डंपर की 975 रूपये व ट्रैक्ट की 120 रूपये दर निर्धारित हैं। मगर ठेकेदार द्वारा क्रमश:3650,6225 व 480 रूपये अवैध तरीके से वसूले जा रहे हैं। उन्होने उपखंड अधिकारी अयूब खां ने आग्रह किया की बजरी ठेकेदार के विरूद्ध शीघ्र कार्यवहीं नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इससे पूर्व आक्रोशित ऑपरेटरो व मजदूर यूनियनों ने ठेकेदार के खिलाफ लूणी नदी स्थित ओवरब्रिज के समीप कई घंटो तक प्रदर्शन किया।

ठेकेदार द्वारा पुलिस मौके पर बुलाई गई लेकिन उक्त ऑपरेटरो द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तथा अपने वाहन साईड़ में खड़े कर दिए थे। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने खनिज मंत्री कैलाश मेघवाल से बातचीत कर मामले की जानकारी दी।

खनिज मंत्री ने आश्वासन दिया कि आप द्वारा जो कागजात भेजे गए हैं उस पर शिघ्र निर्णय कर बजरी ठेकेदार को पुरानी रॉयल्टी रेट से वसूली के लिए पाबंद किया जाएगा। इस मामले को लेकर शाम करीब 5 बजे ऑपरेटरो ने उपखंड अधिकारी को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा।

बजरी ठेकेदार के खिलाफ करवाओं मामला दर्ज : एसडीएम

एसडीएम अयूब खां ने ऑपरेटरों से बातचीत में कहा कि बजरी ठेकेदार द्वारा खनिज विभाग से निर्धारित रॉयल्टी दर से अधिक वसूली की जा रहीं है तो आप ठेकेदार के विरूद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाओं। उपखंड अधिकारी ने ऑपरेटरों से कहा कि रॉयल्टी के अलावा एक पैसा भी ज्यादा देने की जरूरत नहीं है अगर आप रात्रि में भी मुझे बताएंगे तो मैं मौके पर आउंगा और सख्त कार्यवाहीं की जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 701885648760179956
item