कांफ्रेंस के दौरान कुमार विश्वास पर अंडा फैंकने की कौशिश
लखनऊ। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में कल होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली से पहले कुमार विश्वास द्वारा आ...
सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास अमेठी में कल होने वाली आम आदमी पार्टी की रैली को लेकर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के साथ संबंधों की चर्चा कर रहे थे। विश्वास ने कहा कि हमने कांग्रेस से सहायता नहीं मांगी थी। इसी दौरान एक युवक ने खड़े होकर नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे प्रेस कान्फेंस में हंगामा मच गया।
विरोध करने वाले युवक ने विश्वास के खिलाफ नारे लगाये। बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला यह युवक करीब 25 साल का है और उसके समाजवादी पार्टी से जुड़े होने की बात सामने आ रही है और यह युवक मुलायम यूथ ब्रिगेड का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हंगामा करने वाले युवक का कहना है कि उन्होंने (कुमार विश्वास) इस्लाम धर्म का अपमान किया है। युवक का कहना है कि जो आदमी किसी के धर्म का सम्मान नहीं कर सकता वो देश के संविधान का भी सम्मान नहीं कर सकता।