वीडियो : जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने वकीलों को क्यों कहा 'लॉ-स्टीट्यूट'

Markandey Katju, CJI Thakur, Lawstitutes, newslaundry, Markandey Katju Interview, Dr. Rajiv Dhawan, Subroto Roy, Sahara chief
नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया (पीसीआई) के चेयरमैन रहे जस्टिस मार्कंडेय काटजू एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। काटजू ने इस बार वकीलों को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसकी वजह से वे एक बार फिर सुर्खियों में आए हैं।

अबत तक प्रशासन, कानून व्यवस्था, राजनेताओं, पत्रकारों व अन्य कई लोगों को लेकर अपने बयान के कारण विवादों में रह चुके काटजू ने इस बार वकीलों के बारे में ऐसा कुछ कहा, जिससे वे सुर्खियों में हैं। उन्होंने वकीलों को 'लॉ-स्टीट्यूट' बताया है।

काटजू ने ये बात न्यूज लॉन्ड्री को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कही। इंटरव्यू में काटजू ने भारत पाकिस्तान के बीच चल रही मौजूद तल्खी को लेकर भी कई मसलों पर बातचीज की। साथ ही उन्होंने एक संदर्भ में मजाकिया अंदाज में कहा कि, ब्राह्मण 60 साल की उम्र तक पोंगा रहता है और फिर उसके बाद सठिया जाता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. राजीव धवन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश ठाकुर के व्यवहार को लेकर उन्होंने कहा कि, धवन ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया था। लेकिन जस्टिस ठाकुर ने अपना आपा खो दिया और जमानत रद्द कर दी, जो कि कुछ समय पूर्व सहारा प्रमुख सुब्रत राय को दी गई थी।

उन्होंने कहा कि, इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकीलों में से कोई भी इस मामले में धवन की रक्षा के लिए आया है। काटजू ने अपने फेसबुक एवं ट्विटर अकाउंट पर इसे लेकर लिखा है कि, 'जाहिर है, इसलिए मैंने उन्हें 'लॉ-स्टीट्यूट' कहा है।'


Keywords : Markandey Katju, CJI Thakur, newslaundry, Markandey Katju Interview, Dr. Rajiv Dhawan, Subroto Roy, Sahara chief
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 6545558414376545517
item