जैसलमेर के पोखरण में सेना का जगुआर प्लेन क्रेश, दोनों पायलट सुरक्षित

Jaisalmer, Rajasthan, Pokhran, Indian Air Force, IAF, Jaguar Plane, Plane Crash
जैसलमेर। सीमावर्ती इलाके जैसलमेर के पोखरण में भारतीय वायुसेना के एक जगुआर (ट्रेनर एयरक्राफ्ट) प्लेन के क्रेश होने की सूचना है। हालांकि राहत की बात ये है कि प्लेन के दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, घटना को लेकर कोर्ट ऑफ इंक्‍वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, प्लेन के क्रेश होने की घटना जैसलमेर के चाधन गांव के समीप की बताई जा रही है। जैसलमेर से जगुआर का यह ट्रेनी एयरक्राफ्ट अपनी रूटीन फ्लाइट पर रवाना हुआ था, जिसमें दो पायलट सवार थे। उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद पोखरण के ऊपर एयरक्राफ्ट में आग लग गई।

एयरक्राफ्ट में आग लगने के बाद दोनों पायलट इसे आबादी वाले इलाके से दूर ले गए। प्लेन के नीचे गिरने से पहले दोनों पायलट ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद जगुआर एक जोरदार धमाके के साथ एक सूने स्थान पर जाकर मलबे में बदल गया।


Keywords : Jaisalmer, Rajasthan, Pokhran, Indian Air Force, IAF, Jaguar Plane, Plane Crash
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4106809905075932484
item