नए साल में मिलेगी खिरणी फाटक ओवरब्रिज की सौगात
जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त शिखर अग्रवाल ने सोमवार को 40.93 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे खिरणी फाटक आरओबी का निरीक्षण करते हुए अभियंताओ...
जयपुर-फुलेरा रेलमार्ग पर रेलवे की साझेदारी में इस चार लेन के आरओबी का निर्माण जेडीए एवं रेलवे की भागीदारी में किया जा रहा है। जेडीसी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण आरओबी के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि नववर्ष के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके। जेडीए आयुक्त ने निर्माणाधीन आरओबी का पूरी गहनता के साथ अवलोकन कर सभी निर्माण कार्य मकर संक्राति से पूर्व पूरे करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बिजली की बचत के उद्देश्य से पुल पर एलईडी लाईट्स लगाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पुल के नीचे सौंदर्यीकरण की दृष्टि से वृक्षारोपण किया जाए। वहाॅ बनाए गए आईलैण्ड को हटाकर सड़क के लिए अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
पुल के खम्भों के समानांतर सड़क सीमा से बाहर आ रहे निर्माण को व्यवस्थित करने के साथ ही वहां सड़क के किनारे खाली पड़ी गुमटियों को हटाने के निर्देश भी दिए। अग्रवाल ने पुल के नीचे कर्व स्टोन को भी कम करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बाईपास से मिलने वाली सड़क के लेवल को दुरूस्त करें एवं एनएचएआई की टूटी हुई सड़क भी मरम्मत जेडीए स्तर पर करवाएं।
उल्लेखनीय है कि खिरणी फाटक आरओबी की लंबाई 627.62 मीटर तथा चौड़ाई 17.20 मीटर है। इसकी शुरूआत होने पर खातीपुरा, सिरसी रोड, जसवंत नगर, आनंद नगर से लेकर शांति नगर, प्रतीक नगर तक बड़ी संख्या में बसी आवासीय काॅलोनियों के लोगों को यातायात समस्या से निजात मिलेगी।