सी एस राजन को मिला मुख्य सचिव का कार्यभार
जयपुर। राज्य में मुख्य सचिव सी के मैथ्यू के लंबे छूटी पर जाने के बाद अब इस पद पर उनकी जगह चुनाव आयोग के द्वारा 78 बैंच के वरिष्ठ आईएएस अ...
शनिवार को चुनाव आयोग की मंजूरी मिलने के साथ ही अब सी ए राजन मुख्य सचिव पद की कमान संभालेंगे। गौरतलब है कि भाजपा के आरोपों से आहत होकर मुख्य सचिव सी.के. मैथ्यू चुनाव संपन्न होने तक लंबी छुट्टी पर चले गए है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने बताया कि सीएस के लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद आयोग ने कार्मिक विभाग से तीन नामों का पैनल मांगा था।
कार्मिक विभाग ने बी.बी. मोहंती, सी.एस. राजन और उमराव सालोदिया के नामों का पैनल चुनाव आयोग को भेजा था, जिसे चुनाव आयोग ने केन्द्रीय चुनाव आयोग को भेज दिया था। देर शाम को केन्द्रीय चुनाव आयोग ने सी एस राजन के नाम पर मुहर लगा दी है।