बालाजी ने लाड़ लड़ावें माता अंजनी . . .

एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या में देर रात तक भजनों पर झूमें श्रोता बालोतरा। स्थानीय पुराना पादरू बस स्टेंड स्थित बालाजी मंदिर ...

एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या में देर रात तक भजनों पर झूमें श्रोता

बालोतरा। स्थानीय पुराना पादरू बस स्टेंड स्थित बालाजी मंदिर में शुक्रवार को श्री बालेश्वर महादेव ग्रुप के तत्वाधान में एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन भक्तराज मोहनलाल त्रिपाठी के सानिध्य में किया गया,जिसमें कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से देर रात तक समा बांधा।

भजन का आगाज भजन सम्राट प्रकाश माली ने गणपति वंदना के साथ किया,उन्होने गुरू महिमा के साथ भजन बालाजी ने लाड़ लड़ावे माता अंजनी.., ठूमक ठूमक कर चाल भवानी.., कसम राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे.., महाराणा प्रतापत.., सहित कई भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

भजन गायक गजेंद्र अजमेरा ने भजन थारे पगे घुघरियां री माल भैरूजी लटियाला.., वीर तेजाजी के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। भजन संध्या के दौरान मध्यप्रदेश की भजन गायिका माधुरी वैष्णव ने भजन घमड़-घमड़ गोटो घुमादे म्हारा बालाजी.., आवणों पड़ेला भैरूजी थाने आवणों पड़ेला.., के साथ कलाकार भंवर गायणा ने भी कई भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया। 

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, नेता प्रतिपक्ष रतन खत्री, रमेश गुप्ता, अरूण सालेचा, पार्षद केवलचंद घांची, नैनाराम सुंदेशा, रावत माली, अमराराम आर सुंदेशा, सुरंगीलाल सालेचा, मोहम्मद युसुफ भांतगर, अरूण चौधरी, खेताराम प्रजापत, भाजपा नेता लक्ष्मण पंवार, ओमप्रकाश गहलोत, मांगीलाल गहलोत, छगनलाल सांखला, गौतम गहलोत, चौथाराम पंवार, सुरेश गहलोत, ओमप्रकाश पंवार, गोपाल गहलोत, ओमप्रकाश बी गहलोत, जोगेंद्र गहलोत, भावेश संदेशा, श्रवण गहलोत, गंगाराम गहलोत, गोपाल,महेंद्र गहलोत सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। इससे पूर्व मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 2171043766879562779
item