बिना अनुमति शॉर्ट फ़िल्म दिखाना कांग्रेस को पड़ा भारी
बालोतरा। कांग्रेस पार्टी द्वारा पचपदरा विधायक मदन प्रजापत व उनके द्वारा करवाए गए कार्यों पर केंद्रित लघु फिल्म चुनाव अधिकारी की बिना अनु...
शहर में गुरूवार को शास्त्री चौक में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के समीप शहर के मुख्य बाजार की मुख्य सड़क के बीच रास्ते में इस फिल्म को दिखाने के लिए एक निजी गाड़ी पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर रास्ते के आड़े खड़ा कर दिया था।
यहां पर आने-जाने के लिए दो अलग-अलग रास्ते हैं, जिसमें से एक सड़क पर तिरछ़ी गाड़ी को खड़ा कर दिया तथा साईड़ में ब्लॉक अध्यक्ष की गाड़ी खड़ी कर दी गई, जिससे शाम के वक्त रास्ता जाम हो गया। लोगों को आने-जाने के लिए दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा था, क्योकि इन्होने एक रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया था।
कुछ जागरूक राहगिरों के द्वारा दी गई सूचना पर के आधार पर निर्वाचन अधिकारी अयूब खां को इसकी जानकारी दी गई। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने इसका सत्यापन करवाया, उसके बाद में इस घटना को सहीं माना और तुरंत फिल्म दिखानें वाली गाड़ी को चेतावनी देकर वहां से हटावाया तथा आम रास्ते को वापस खोल दिया।