रामपाल और आसाराम में है बहुत कुछ समान
नई दिल्ली। स्वयंभू संत रामपाल और पुलिस के बीच दिनभर चले लुका-छुपी के खेल का खात्मा आज आखिरकार उस समय हो ही गया, जब पुलिस ने रामपाल को हि...
हालांकि इससे पहले पुलिस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, जो रामपाल के अनुयायियों और समर्थकों के रूप में आश्रम के बाहर भीड़ के वेश में खड़ी थी, लेकिन आखिर में स्वयंभू संत रामपाल हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया।
इससे पहले स्वयंभू संत रामपाल पर समर्पण के लिए दबाव बनाने की खातिर हरियाणा पुलिस ने रामपाल तथा उनके कई समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य गंभीर आरोपों में मामले दर्ज किए और साथ ही उनके साथ किसी प्रकार के समझौते से इंकार किया था।
बहरहाल, स्वयंभू संत रामपाल और इस समय जेल की हवा खा रहे आसाराम में बहुत कुछ समानताएं नजर आती हैं। रामपाल और आसाराम में सबसे बड़ी समानता तो ये है कि दोनों के भीतर 'राम' है, जो उनके मन में है या नहीं, इस बारे में तो कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन इतना जरूर है कि दोनों के ही नाम में 'राम' जुड़ा हुआ है।
दूसरी समानता यह है कि, भले ही ये सिर्फ अपने प्रवचनों में ही करते हों, लेकिन दोनों ही धर्म और सत्य की बातें करते हैं, लेकिन जहां कानून का उल्लंघन करने की बात आए तो दोनों ने ही इस मामले में कोई परहेज नहीं किया।
दोनों पर ही लगे आरोपों के चलते जब पुलिस ने इनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो, इनके अनुयायियों और समर्थकों ने कानून के साथ-साथ इंसानियत का भी मखौल उड़ाते हुए पुलिस और मीडियाकर्मियों के साथ ना सिर्फ बदसलूकी ही की बल्कि मारपीट और गुंडागर्दी पर भी उत्तर आए। भले ही इसके लिए उन्होंने कानून को अपने हाथ में लेना पड़ा हो, जिसमे इन्होंने कोई परहेज नहीं किया और लग गए अपने-अपने 'भगवानों' को बचाने की जुगत में।