पुलिस ने किया सतलोक आश्रम से रामपाल को गिरफ्तार
हिसार। दिनभर की लुकाछिपी के बाद आखिरकार हिसार के सतलोक आश्रम से स्वयंभू संत रामपाल पुलिस की गिरफ्त में आ ही गया। हरियाणा पुलिस और केन्द...
पुलिस ने आश्रम से संत रामपाल को गिरफ्तार कर लिया है। रामपाल को चेहरा ढंककर आश्रम से बाहर लाया गया। इसके बाद रामपाल को लेकर पुलिस एंबुलेंस में चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गई। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश करने की संभावना है। इससे पहले स्वयंभू संत रामपाल पर समर्पण के लिए दबाव बनाने की खातिर हरियाणा पुलिस ने रामपाल तथा उनके कई समर्थकों के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य गंभीर आरोपों में मामले दर्ज किए और साथ ही उनके साथ किसी प्रकार के समझौते से इंकार किया था।
इससे पहले पुलिस ने मीडिया को आश्रम के 100 मीटर के दायरे से दूर जाने को कहा था, जिससे संभावना जताई जा रही थी कि रामपाल किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकता है। आज केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से रामपाल पर जबरदस्त दबाव बनाया गया। शाम को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर से फोन पर बात की। खट्टर ने पूरे हालात के बारे में राजनाथ सिंह को बताया है और ये भी भरोसा दिया कि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
इस बीच रामपाल समर्थक हिसार में रुक-रुक कर उत्पात मचा रहे थे। रामपाल के आश्रम से थोड़ी दूर शाम के वक्त कुछ लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दी। इससे पहले पुलिस ने बरवाला आश्रम में बंधक बनाए गए 15 हजार लोगों को फिलहाल आजाद करा लिया। हरियाणा के डीजीपी का दावा है कि पुलिस आश्रम में मौजूद बाबा के बाकी समर्थकों को भी जल्द ही निकाल बाहर करेगी।
बाबा से अब किसी तरह की कोई बात नहीं होगी, और पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश करेगी। बाबा के भाई को आश्रम से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। रामपाल के खिलाफ राज्य सरकार ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है। इन धाराओं में रामपाल पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं।
रामपाल पर जो आरोप लगाए गए हैं उनमें अहम हैं- देशद्रोह, सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना, सरकार के खिलाफ युद्ध के लिए लोगों को भड़काना, सरकार के खिलाफ युद्ध के मकसद से हथियार जमा करना, सरकार के काम में बाधा पहुंचाना, दंगा फैलाना, आपराधिक साजिश और हत्या की कोशिश, लोगों को जबरन बंधक बनाना, धोखाधड़ी और जमीन हथियाना शामिल है।