मिसाल-बेमिसाल : हर महीने ढाई-तीन लाख रुपए की दवाएं देते हैं दान में

नई दिल्ली। क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके द्वारा इस्तेमाल करने के बाद जो दवा कभी बच जाती है और आप कुछ समय बाद उसे यूं  ही फैंक देते हैं...

नई दिल्ली। क्या आपने कभी ये सोचा है कि आपके द्वारा इस्तेमाल करने के बाद जो दवा कभी बच जाती है और आप कुछ समय बाद उसे यूं  ही फैंक देते हैं, उस दवा की क्या कीमत होती होगी और आपके द्वारा फंकी गई वह दवा किसी जरूरतमंद के काम में आ सकती हैं? शायद नहीं। हम में से शायद ही कोई ऐसा सोचता होगा। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो इस तरह की सोच के साथ लोगों से ऐसी दवाएं इकट्ठा करके गरीब मरीजों की मदद करता हैं।

जी हाँ, 77 वर्षीय ओंकारनाथ उर्फ मेडिसिन बाबा का दावा है कि वह लोगों के लिए बेकार और अनुपयोगी हो चुकी दवाओं को इकठ्ठा करते हैं और उन्हें इकठ्ठा कर हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये तक की दवाएं दान में दे देते हैं। वह लोगों के घरों से इस तरह की अनुपयोगी दवाएं इकट्ठी करते हैं, जिनकी एक्सपायरी नहीं हुई है और जो किसी के काम आ सकती हैं। संस्थाएं और लोग उन्हें खरीदकर भी दवाएं तथा चिकित्सा से संबंधित अन्य सामग्री जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड, व्हील चेयर आदि दान में देते हैं।

वह दक्षिण पश्चिम दिल्ली के मंगलापुरी में किराये के कमरे से अपने इस अभियान को चला रहे हैं। मेडिसिन बाबा ने बताया कि उन्हें इस तरह का मेडिसिन बैंक चलाने की प्रेरणा पांच साल पहले लक्ष्मीनगर में मेट्रो के एक निर्माणाधीन पुल के गिर जाने के हादसे के बाद मिली जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हो गये थे। तब उन्होंने देखा और महसूस किया कि कई मरीज धन के अभाव में दवाएं नहीं खरीद पाये।

साल 2004 की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट के अनुसार तकरीबन 65 करोड़ भारतीयों को जरूरी दवाएं उपलब्ध नहीं हो पातीं। हालांकि ओंकार नाथ बताते हैं कि इस काम में तकनीकी और कानूनी पेचदगी भी है क्योंकि बिना डॉक्टरी परामर्श के दवाएं सीधे मरीज को नहीं दी जा सकतीं। इस पेचीदगी को दूर करने के लिए वह कुछ अस्पतालों और संस्थाओं के माध्यम से गरीब मरीजों को दवाएं देते हैं जिस काम में डॉक्टरों का सीधा सहयोग होता है।

मेडिसिन बाबा ने बताया कि वह सरकार के कुछ मंत्रियों से इस तरह की अवधारणा को कानून के दायरे में लाकर और भी मेडिसिन बैक खोलने की योजना पर काम करने की मांग कर चुके हैं। वह आरएमएल अस्पताल, एम्स, दीनदयाल अस्पताल, लेडी हार्डिंग आदि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के पर्चे में लिखी दवाएं डॉक्टरों को ही दिखाकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराते हैं। 

अहिंसा फाउंडेशन के सहयोग से काम कर रहे ओंकार नाथ कुछ संस्थाओं और एनजीओ को भी दवाएं दान देते हैं। खुद करीब 10 साल की उम्र से विकलांगता झेल रहे ओंकार नाथ हर रोज 5 से 7 किलोमीटर पैदल चलते हैं। लाल या नारंगी कुर्ता पजामा, जिस पर उनका पूरा परिचय लिखा मिल जाएगा, पहने हुए मेडिसिन बाबा दिल्ली के कई इलाकों में आज भी चिल्ला-चिल्लाकर दवाएं इकट्ठी करते हैं।

उनके मुताबिक दवाएं बेचने के आरोप भी लगते रहे हैं लेकिन वह अपना काम जारी रखते हैं। बची दवाइयां दान में, ना कि कूड़ेदान में के ध्येय वाक्य के साथ काम कर रहे ओंकार नाथ ने कहा, सोचा था कि आसान काम है, लेकिन ऐसा नहीं है। बहुत मुश्किल काम है, लेकिन मैं रुका नहीं, बल्कि काम को और बढ़ा रहा हूं।

एक ब्लड बैंक में मेडिकल सहायक के तौर पर काम कर चुके ओंकारनाथ बताते हैं कि पूरे भारत से और कई दूसरे देशों से भी इस परोपकार के काम में लोग उनसे संपर्क करते रहते हैं और दवाएं भी भेजते हैं। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में कुछ महीने पहले आई आपदा के बाद राहत कार्यों के तहत उन्होंने खुद वहां के कुछ क्षेत्रों में दवायें पहुंचाई और आगे भी उस राज्य में 2-3 साल तक दवाएं पहुंचाना जारी रखेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

आतंक के साये में बिना स्टेशन के भी रूकती थी ट्रेनें

जयपुर। बीते दौर में डाकुओं द्वारा बीहड़ों में अंजाम दी जाने वाली वारदातों के चलते कभी उनके इलाकों में उनके आतंक का ऐसा माहौल हुआ करता था कि वहां आने वाली ट्रेने भी स्टेशन नहीं होने के बावजूद रुक जाय...

सहिष्णुता की मिसाल : रामायण की परीक्षा में मुस्लिम छात्रा ने किया टॉप

पुट्टुर (कर्नाटक)। असहिष्णुता को लेकर देश में पिछले दिनों भले ही काफी हो-हल्ला मचा हो, लेकिन इसी बीच धार्मिक सहिष्णुता का एक बेहतरीन उदहारण कर्नाटक में नजर आया है, जहां एक मुस्लिम छात्रा ने हिन्दू ...

वेलेंटाइन वीक : टेडी बीयर्स डे पर आज 'चली इश्क की हवा चली'

जयपुर। यूं तो फरवरी का महीना शुरू होते ही युवाओं में वेलेंटाइन डे का इंतजार शुरू हो जाता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन निकलने लगते हैं। वैसे ही युवाओं में वेलेंटाइन डे का इंतजार बढ़ता जाता है। इसी के चलत...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item