पुष्कर का कायाकल्प करेगा गायत्री परिवार
अजमेर। देश के पवित्र तीर्थ धामों की शुद्धि एवं जनजागरण के एक अभिनव प्रयोग में जुटा गायत्री परिवार शांतिकुंज ने अब अपने अभियान के तहत राज...
शांतिकुंज की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि गायत्री परिवार के युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी केदार प्रसाद दुबे के नेतृत्व में पुष्कर तीर्थ परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर दुबे ने कहा कि सरोवर की स्वच्छता, मंदिरों की सफाई, नगर की स्वच्छता एवं आसपास के गांवों में पदयात्रा के माध्यम से जनजागरण एवं सफाई का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
बयान में कहा गया है कि पूरी दुनिया में पुष्कर ही ऐसी जगह है, जहां ब्रह्माजी का मंदिर है। इन दिनों पुष्कर में कार्तिकी मेला चल रहा है, जिसमें देश के अलावा बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आते हैं। यहां सैलानियों को तीर्थ महात्म्य, आरण्यक वन सेवा, ग्राम तीर्थ जागरण सेवा एवं त्रिवेणी तरु रोपण आदि का संकल्प करवाया जाएगा। यह संकल्प यात्रा आस-पास के सौ गांवों एवं ढाणियों तक पहुंचेगी।
बयान के अनुसार, बाहरी तीर्थयात्रियों के मन में इस तीर्थस्थल की छवि उज्वल करने हेतु गायत्री परिवार ने यह कार्यक्रम आरंभ किया है। इसमें शांतिकुंज से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित राजस्थान के स्थानीय कार्यकर्ता श्रमदान कर रहे हैं।