छात्रसंघ चुनाव : कार्यकता भिड़े, पत्थर और लाठियां चली
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में 23 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज नामांकन जुलूस के दौरान यूनिवर्सिटी के मेनगेट पर एनएसयूआ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/08/workers-loggerheads-during-student-election-in-rajasthan-university.html
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में 23 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर आज नामांकन जुलूस के दौरान यूनिवर्सिटी के मेनगेट पर एनएसयूआई-एबीवीपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए, जिसके बाद कुछ ही देर में दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पथराव की घटना में एसीपी अशोक चौहान सिर में चोट लगने से लहूलुहान हो गए। वहीं कई छात्रों के भी चोटें आई है।
वहीं दूसरी ओर पथराव की वजह से यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से सामने जेएलएन मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई, जिसमें कई वाहनों को भी नुकसान हुआ और कई वाहन चालकों के चोटें आने की जानकारी है। करीब आधे घंटे तक चले इस पथराव की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ।
इस मामले में एनएसयूआई प्रदेश चुनाव संयोजक मनीष यादव का आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमारे चुनाव प्रचार से आति कोरि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के एबीवीपी के पूर्व महासचिव अमित शर्मा ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर चुनावी मैदान को जंग के मैदान में बदलने का आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव को लेकर आज नामांकन भरने की प्रक्रिया के चलते जुलूस निकाले गए, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद के एनएसयूआई से अनिल चोपड़ा व एबीवीपी से शंकर गोरा, महासचिव पद के लिए एनएसयूआई से विजयदीप सिंह तामड़िया व एबीवीपी से भीमराज मीणा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अतिरिक्त सतीवर चौधरी और गिर्राज सिंह शेखावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। पथराव की घटना में एसीपी अशोक चौहान सिर में चोट लगने से लहूलुहान हो गए। वहीं कई छात्रों के भी चोटें आई है।
वहीं दूसरी ओर पथराव की वजह से यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से सामने जेएलएन मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई, जिसमें कई वाहनों को भी नुकसान हुआ और कई वाहन चालकों के चोटें आने की जानकारी है। करीब आधे घंटे तक चले इस पथराव की वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ। इस मामले में एनएसयूआई प्रदेश चुनाव संयोजक मनीष यादव का आरोप है कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हमारे चुनाव प्रचार से आति कोरि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। वहीं दूसरी ओर यूनिवर्सिटी के एबीवीपी के पूर्व महासचिव अमित शर्मा ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर चुनावी मैदान को जंग के मैदान में बदलने का आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ के चुनाव को लेकर आज नामांकन भरने की प्रक्रिया के चलते जुलूस निकाले गए, जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पद के एनएसयूआई से अनिल चोपड़ा व एबीवीपी से शंकर गोरा, महासचिव पद के लिए एनएसयूआई से विजयदीप सिंह तामड़िया व एबीवीपी से भीमराज मीणा ने नामांकन पत्र दाखिल किए। इनके अतिरिक्त सतीवर चौधरी और गिर्राज सिंह शेखावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

