पोस्टपेड श्रेणी में वोडाफोन ने पेश किया 'वोडाफोन रेड'

मुंबई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने पोस्टपेड श्रेणी में अपने नए उत्पाद ‘वोडाफोन रेड’ की पेशकश की है। यह आॅल-इन-वन एकीकृत...

मुंबई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इंडिया ने पोस्टपेड श्रेणी में अपने नए उत्पाद ‘वोडाफोन रेड’ की पेशकश की है। यह आॅल-इन-वन एकीकृत झंझट-मुक्त समाधान है, जिसे विशेष रूप से पोस्टपेड खुदरा एवं एंटरप्राइज ग्राहकों के लिए बनाया गया है।

स्मार्टफोन, मोबाइल इंटरनेट और ऐप्स के बढ़ते इस्तेमाल के साथ, ग्राहकों की जरूरतें भी तेजी से बढ़ रही हैं। वोडाफोन रेड ग्राहकों की इन मौजूदा एवं उभरती जरूरतों की पूर्ति करता है। इस मौके पर वोडाफोन इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विवेक माथुर ने कहा, वोडाफोन हमेशा से विवेकशील पोस्टपेड ग्राहकों का पसंदीदा ब्रांड रहा है।

उन्होंने कहा कि  ‘वोडाफोन रेड’ के माध्यम से, हमनें अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नये एवं अनूठे उत्पाद की पेशकश की है, जो परिवार के सदस्यों में विविध डिवाइसों के माध्यम से वॉयस एवं डेटा के बढ़ते खपत की जरूरतों की पूर्ति करता है।

बिल्ट इन सुविधायें, लॉयल्टी प्रोग्राम, सुरक्षा पर ध्यान एवं समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर वोडाफोन रेड' को समग्र एवं आनंददायक अनुभव बनाते हैं। वोडाफोन रेड द्वारा वर्तमान समय में ग्राहकों के लिए चार प्राइसिंग विकल्पों की पेशकश की गई है, जिसमें रेड 499, 899, 1299 और 1599 शामिल है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 8894490349767263718
item