चाबी की नहीं जरुरत, सिर्फ छूने से खुलेगा ताला

नई दिल्ली।  क्या आपने कभी यह सोचा है कि किसी ताले को उसकी चाबी के बिना ही खोला जा सकता  हैं। हां, ऐसा एक सूरत में जरूर संभव हो सकता है कि,...

नई दिल्ली।  क्या आपने कभी यह सोचा है कि किसी ताले को उसकी चाबी के बिना ही खोला जा सकता  हैं। हां, ऐसा एक सूरत में जरूर संभव हो सकता है कि, उस ताले को तोड़ ही दिया जाए।

लेकिन, ऐसा शायद ही कभी होता होगा कि उस ताले को हर बार बिना चाबी के खोला जाए। क्योंकि, हर ताले को खोलने के लिए चाबी की जरूरत होती है, लेकिन डिजीटल वर्ल्ड में लगे तालों को खोलने के लिए चाबी नहीं पासवर्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन असली ताले की बात करें तो उसकी लिए असली चाबी की आवश्यकता होती है।

चाबी गुम तो ताला तोड़ना पड़ेगा। टेक्नोलॉजी ने इस ताले को भी स्मार्ट बना दिया है। इस ताले को खोलने के लिए चाबी नहीं मोबाइल की जरूरत पड़ेगी और आपको ताले को छूना भी नहीं पड़ेगा। इसे अमेरिकी कंपनी फज़ (एफयूजेड) ने ‘नोक पैडलॉक’ नाम का यह स्मार्ट ताला डिजाइन किया है।

यह ताला मोबाइल और छूने भर से काम करता है। कंपनी के अनुसार फरवरी 2015 से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। एक नोक ताले की कीमत करीब 3600 रुपए (लगभग 59 डॉलर) है। इसे कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है।

ऐसे करेगा काम : यह ताला एंड्रॉइड-आईओएस फोन पर काम करेगा। पहले आपको नोक ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना होगा। ब्लूटूथ से ताला और फोन जुड़ जाएंगे और ताला खोलने के लिए आपको सिर्फ ब्लूटूथ चालू रखना होगा। खोलने के लिए इसे छूना होगा, ताला स्लीप मोड से बाहर आ जाएगा। फोन सर्च होते ही ताला अपने आप खुल जाएगा।



सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 1626482329730316762
item