टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता ने की आत्महत्या
शाहजापुर। मध्य प्रदेश में राजानीतिक दलों में आपसी गुटबाजी चरम पर है। टिकट के लिए नेताओं के बीच जूतम-पैजार की स्थिति बनी हुई है। टिकट न म...
आगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस नेता नरसिंह मालवीय ने पार्टी का टिकट नहीं मिलने की वजह से जहर खा लिया। उन्हें तुंरत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम मेघनाथ निपानिया निवासी नरसिंह मालवीय (43) गुरुवार को गंभीर अवस्था में गांव के मेघनाथ मंदिर परिसर में मिले। उन्होंने सल्फास की गोली खा ली थी। उन्हें आगर में प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कांग्रेस सांसद सज्जन सिंह वर्मा के कट्टर समर्थकों में शुमार मालवीय पिछले कई सालों से क्षेत्र में सक्रिय थे और आगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार थे। आगर से इस बार इंदौर के मधु गहलोत को कांग्रेस का टिकट दिया गया है।
कांग्रेस सांसद वर्मा ने मालवीय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह आगर से सबसे योग्य उम्मीदवार होते। उनकी दो दिन पूर्व ही फोन पर उनसे बात हुई थी और टिकट नहीं मिलने से वह अवसाद में थे। आगर से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय ने कहा कि टिकट नहीं मिलने से मालवीय काफी परेशान थे और इसी के चलते उन्होंने सल्फास खाकर आत्महत्या की है।