लिपिक ग्रेड़ 2 भर्ती परीक्षा के संबंध में उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा 11 जनवरी को बालोतरा में आयोजित करवाई जा रही लिपिक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा के संबंध में उपखण्ड अधिकारी अयूब खान ने...

बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा 11 जनवरी को बालोतरा में आयोजित करवाई जा रही लिपिक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा के संबंध में उपखण्ड अधिकारी अयूब खान ने केन्द्राधीक्षकों व अन्य अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि लिपिक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्वक आयोजित करवाये जाने के लिए समस्त व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण कर ली जावें तथा इस परीक्षा के दौरान पूर्ण गोपनीयता व सजगता बरती जावें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परीक्षा में काफी संख्या में परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है, अत: परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इस के लिए जिला परिवहन अधिकारी बालोतरा आवश्यक बसों आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। बैठक में उपस्थित अधिशाषी अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. को निर्देशित किया गया कि परीक्षा अवधि के दौरान क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। आयुक्त नगर परिषद बालोतरा को निर्देशित किया गया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार के ठहरने आदि के दौरान कठिनाई को देखते हुए रेलवे स्टेशन, नया बस स्टैंड, छतरियों का मोर्चा व भगतसिंह सर्किल पर अस्थाई टेंट लगाये जावें तथा परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे। खान ने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जावे। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा से संबंधित प्रश्र पत्र आदि सामग्री 11 जनवरी को पुलिस थाना बालोतरा से प्रात: 7 बजे वितरित की जावेगी तथा 11 जनवरी की सांय परीक्षा समाप्ति के पश्चात प्रश्र पत्र आदि सामग्री का उपखण्ड कार्यालय बालोतरा में संग्रहण किया जाएगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 1157864173093875697
item