धतिंग नाच बँगला में
मुंबई। साड़ी के फाल फेम गायक नकाश के लिए पिछला साल बहुत ही ख़ास रहा है, क्योंकि उनके कई गीत हिट हुए, जिनमे से साड़ी के फाल और धतिंग नाच मुख...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/01/blog-post_5510.html
मुंबई। साड़ी के फाल फेम गायक नकाश के लिए पिछला साल बहुत ही ख़ास रहा है, क्योंकि उनके कई गीत हिट हुए, जिनमे से साड़ी के फाल और धतिंग नाच मुख्य हैं।
उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ रही है कि वो अब हिंदी के साथ-साथ दूसरी अन्य भाषाओँ में गीत गा रहे हैं। ऐसा ही उनका एक गीत है “हनी बनी”, जो कि श्रोताओ में ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है।
हालांकि यह गीत बँगला भाषा में है। बंगाली फिल्म “बंगाली बाबु देसी मेम” का यह गीत नकाश ने अदिति पॉल के साथ गाया है।
बँगला गीत “हनी बनी” का मज़ा बंगाली भाषी के साथ-साथ हिंदी भाषी भी ले रहे हैं, क्योंकि वो इस गीत को हिंदी में भी सुन चुके हैं।
उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ रही है कि वो अब हिंदी के साथ-साथ दूसरी अन्य भाषाओँ में गीत गा रहे हैं। ऐसा ही उनका एक गीत है “हनी बनी”, जो कि श्रोताओ में ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है।
हालांकि यह गीत बँगला भाषा में है। बंगाली फिल्म “बंगाली बाबु देसी मेम” का यह गीत नकाश ने अदिति पॉल के साथ गाया है।
बँगला गीत “हनी बनी” का मज़ा बंगाली भाषी के साथ-साथ हिंदी भाषी भी ले रहे हैं, क्योंकि वो इस गीत को हिंदी में भी सुन चुके हैं।