'राहुल-सोनिया की जगह होता तो गहलोत बाहर होता'
बाड़मेर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधते हुए सोनाराम ने कहा कि आज कांग्रेस की जो स्थिति है उसके लिए गहलोत की गलत नीतियो...
चौधरी ने कहा कि गहलोत अब भी बेबुनियाद बयान देकर लोगों को गुमराह करने की राजनीति कर रहे है। बाड़मेर सांसद ने यहां तक कह दिया कि अगर वे कांग्रेस में निर्णायक स्थिति में होते तो बहुत पहले की गहलोत को पार्टी से बाहर निकाल चुके होते। पत्रकारों से बातचीत के दौरान सोनाराम चौधरी अपने पुराने साथी कांग्रेस के पूर्व विधायक अमीनखां के ‘कचरे’ वाले बयान पर भी जमकर बरसे।
उन्होनें कहा कि उन्हें यह हक किसे दिया कि वे किसी ‘कचरा’ कहे। चौधरी ने कहा कि 2004 के चुनावों में एक वर्ग विशेष ने उन्हें चुनाव हराया था और यह बात सब जानते है, बावजूद इसके उन्होनें कभी किसी को बुरा-भला नहीं कहा। चौधरी ने कहा कि राजनीति में हार-जीत होती रहती है।
अमीन खां को जमकर आड़े हाथों लेते हुए सोनाराम ने कहाकि उन्हें पता ही नहीं वे क्या बोलते है, कभी राष्ट्रपति पर टिप्पणी कर देते है, तो कभी किसी को ‘कचरा’ कह देते है। उन्होनें कहा कि यह सीमावर्ती इलाका है और इस इलाकें में साम्प्रदायिक सौहार्द की बात करनी चाहिए, ना कि लड़ाने की राजनीति।